Basti News in Hindi: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में तलाशी के दौरान जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है. उसे एक यात्री के पास से सोने का खजाना मिला है.
Trending Photos
Basti Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी को ऐसा खजाना मिला कि सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं. दरअसल, ट्रेन के एसी कोच में एक शख्स सफर कर रहा था. उसके पास सामान्य सा सूटकेस और बैग था, लेकिन बार-बार सामान चेक करने की उसकी हरकतों से रेलवे पुलिस को संदेह हुआ. मुखबिर ने रेलवे पुलिस को पहले अलर्ट किया था कि एक तस्कर सोने के आभूषणों का बड़ा खजाना लेकर आ रहा है.
बस्ती रेलवे की जीआरपी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 25 लाख कीमत के सोने के आभूषण ट्रेन से बरामद किया है. तस्कर अवैध रूप से सोने के आभूषणों की तस्करी कर लखनऊ से गोरखपुर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने ट्रेन के ऐसी कोच से तस्कर को अरेस्ट किया. लेकिन सवाल है कि आखिर बंगाल से 880 किलोमीटर दूर वो कैसे यूपी आया और गोरखपुर जा रहा था.
आप को बता दें ट्रेनों में संदिग्ध वस्तुओं को जांच के दौरान जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 20103 एलटीटी एक्सप्रेस के बी 2 कोच में तस्करी कर अवैध रूप से सोना ले जाया जा रहा था, चेकिंग के दौरान 30 वर्षीय लालू माहीश नाम के व्यक्ति की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान उस के पास से 1574 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गया हैं, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है, पकड़ा गया तस्कर लालू माहीश पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, उस ने बताया कि उस को जुयेब खान ने उस को सोने के आभूषण दिए थे, यह आभूषण गोरखपुर में डिलीवरी करना था, जीआरपी ने गोल्ड तस्कर को अरेस्ट कर लिया है,
सीओ जीआरपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया गया जिसके पास से 1 करोड़ 25 लाख कीमत के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, अवैध रूप से ले जाए जा रहे सोने के आभूषण को सील किया गया है, इस की जानकारी आयकर, सचल दल और राज्यकर विभाग को सूचना दी गई है, जो बरामद सोने की वैधता की जांच कर रहे हैं.