Basti News: बस्ती में तेज आंधी-तूफान ने निकाह की तैयारी को तहस-नहस कर दिया. हालात ऐसे थे कि पूरा टेंट उखड़ने लगा तो मेहमान खुद उसे बचाते दिखे. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Basti News: बस्ती में आंधी-तूफान ने निकाह समारोह के रंग में भंग डाल दिया. आलम ये था कि दूल्हा मंडप छोड़कर भाग गया. शादी में शामिल होने आए मेहमान भी खुद को बचाने के लिए इधर-भागने लगे. जब टेंट हवा में उड़ने लगा और खंबे भी उखड़ने लगे, तो मेहमान खूद उसे बचाते दिखे. तेज हवाओं में कुर्सियां भी यहां से वहां उड़ती दिखाई दीं. ये पूरा मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ननकऊपुर गांव का है, जहां गांव के बाहरी छोर पर एक निकाह समारोह का आयोजन किया गया है.
बदल गया शादी का सारा माहौल
यहां शादी की तमाम रस्में निभाई जा रहीं थी. गांव में उत्सव का माहौल था. बैंड बाजे बज रहे थे, लेकिन दोपहर के बादल अचानक मौसम बदलने लगा. आसमान में काले-काले बादल छा गए और तेज ठंडी हवाएं चलने लगीं. फिर चंद मिनटों में शादी का सारा माहौल बदल गया. जहां कुछ समय पहले लोग निकाह समारोह की रस्मों और खाने-पीने का आनंद ले रहे थे, वो अचानक अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. आंधी इतनी तेज थी कि उसके आगे ठहरना मुश्किल हो गया.
तहस-नहस हो गई आंधी-तूफान की तैयारियां
निकाह समारोह में जो अफरा-तफरी का माहौल बना कि हर कोई सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गया. निकाह के सपने आंखों में सजाए मंडप पर बैठा दूल्हा भी मौके से भागता दिखा. दूल्हा भी अपनी पगड़ी को सेहरे को संभालते हुए सुरक्षित स्थान पर भाग गया, जो मेहमान स्वादिष्ट खानों का स्वाद ले रहे थे, वो खाने की चिंता छोड़कर टेंट के पाइप पकड़कर खड़े हो गए तो उन्हें उखड़ने से बचा सकें. कई बाराती टेंट के पोल को कसकर पकड़े हुए थे, ताकि वह हवा के दबाव से गिर न जाए.
जब दूल्हे का सेहरा तेज हवा में उड़ गया, तो काफी मशक्कत के बाद उसे ढूंढा गया. बेचारे बाराती आंधी और बारिश से बुरी तरह हलकान हो गए. हालांकि, बाद में आंधी-तूफान शांत हुआ तो निकाह की आगे की रस्में निभाईं गईं.
यह भी पढ़ें: डांस करते-करते दुल्हन ने तोड़ा दम, अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरी, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग