Dulha Dulhan Ka Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन की लुक्स को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Wedding Viral Video: शादी का मंडप, कैमरे की चमक, और जीवन भर साथ निभाने की कसमें... लेकिन इस बार चर्चा किसी रस्म की नहीं, बल्कि दूल्हा-दुल्हन की लुक्स को लेकर हो रही है. सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक शादी का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दुल्हन का चेहरा दूल्हे को देखते ही उतरता नजर आ रहा है.
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां दुल्हन गोरी-चिट्टी और सज-धज कर स्टेज पर बैठी है, वहीं दूल्हे का रंग उससे काफी डार्क नजर आ रहा है. जैसे ही कैमरा दुल्हन के चेहरे पर जाता है, उसका एक्सप्रेशन बदलता दिखता है हंसी गायब, चेहरा मायूस
सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @ravi_photo_studio_mkp8287 पर शेयर किया गया है और अब तक 12.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कुछ मजाकिया, कुछ सहानुभूति भरे और कुछ कटाक्ष से भरे हुए हैं.
कुछ यूजर्स ने सवाल भी उठाए कि कहीं दूल्हे की सरकारी नौकरी तो वजह नहीं? एक ने तंज कसते हुए लिखा, 'जो बनती हैं आलिया, उन्हें ही मिलते हैं कालिया!' दूसरे ने कहा, 'ये वही लड़कियां हैं जो कोहिनूर को देखकर भी भाव खाती हैं.'
असल सवाल: क्या रंग-रूप आज भी मायने रखता है?
इस वीडियो ने एक बार फिर समाज में रंग-रूप को लेकर बनी मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या आज भी शादी जैसे पवित्र रिश्ते में बाहरी सुंदरता इतनी अहमियत रखती है? या फिर ये वीडियो केवल सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट बनकर रह जाएगा?
और पढे़ं;
चार फीट हवा में उछला युवक... जमीन पर गिरते ही सांड ने कुचला, CCTV में कैद दिल दहला देने वाला मंजर