Gonda News: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा.. 'मौसी जी' बनीं माशूका! दामाद संग भागी लखनऊ, तीन बच्चों की मां मांग रही इंसाफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794386

Gonda News: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा.. 'मौसी जी' बनीं माशूका! दामाद संग भागी लखनऊ, तीन बच्चों की मां मांग रही इंसाफ

Saas Damad Love Story: गोंडा से फिर सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई है. यहां एक दामाद अपनी ही बीवी की विधवा मौसी के साथ फरार हो गया. जानिए क्या है ये पूरा मामला...

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Saas Damad Love Story: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में सास और दामाद की लव स्टोरी देखी गई. यहां एक सास अपने दामाद के साथ घर से फरार हो गई है. महिला युवक की मौसेरी सास है. चार सालों से दोनों के बीच प्यार बढ़ रही थी. दामाद की बीवी न्‍याय के लिए गोंडा से लखनऊ तक चक्‍कर लगा रही है. उसके तीन बच्‍चे हैं. यह मामला नवाबगंज इलाके का है. 

क्या है ये पूरा मामला?
विवाहिता ने पति और विधवा मौसी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बताया कि 2017 में उसका निकाह इरफान के साथ हुई थी. इरफान अपनी मौसेरी सास के साथ घर से भाग गया. पीड़िता इरफान के साथ लखनऊ में रहती थी. 2018 में उसकी मौसी के पति की मौत हो गई थी. तब से वह अक्‍सर उससे मिलने लखनऊ आती रहती थी. इसी दौरान सास और दामाद के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

अवैध प्रेम संबंध का विरोध
जब इरफान की पत्नी को पता चला तो उसने इस अवैध प्रेम संबंध का विरोध किया. फिर करीब 6 महीने पहले इरफान मौसेरी सास को लेकर घर से गायब हो गया. पीड़िता ने लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब उसने गोंडा में पुलिस से गुहार लगाई है. उसने पुलिस ने अपने पति को ढूंढने की अपील की है. उसका कहना है कि उसके तीन छोटे बच्‍चे हैं. उनका पालन-पोषण कैसे होगा.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बेनकाब कर दी बहू की शातिर 'साजिश', ससुर के सोते ही किया कांड, सच्चाई सुन सन्न रह गए ससुरालवाले

TAGS

Trending news

;