Siddharthnagar News: 5 बच्चों की मां और 4 बच्चों के पिता ने भागकर की दूसरी शादी, फेसबुक से खुला राज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2711630

Siddharthnagar News: 5 बच्चों की मां और 4 बच्चों के पिता ने भागकर की दूसरी शादी, फेसबुक से खुला राज

Siddharthnagar News: कहते हैं मोहब्बत करने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को सिद्धार्थनगर जिले में चार बच्चों के बाप और पांच बच्चों की मां ने भाग कर साबित कर दिया. दोनों ने भागकर शादी की लेकिन उनका ये राज फेसबुक से खुल गया. 

love Story
love Story

सिद्धार्थनगर/सलमान आमिर: जिला सिद्धार्थनगर के सदर थाना क्षेत्र के महरिया गांव में एक अनोखा प्रेम प्रसंग इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. गांव में रहने वाली एक महिला जो पांच बच्चों की मां और पुरुष जो चार बच्चों का पिता है...दोनों का एक दूसरे पर दिल आ गया. फिर क्या था दोनों सामाजिक और पारिवारिक बंधनों को तोड़कर एक दूसरे के साथ भाग गए और शादी रचा ली. 

फेसबुक पोस्ट से खुली अनोखी शादी की पोल
इस प्रेम कहानी का खुलासा तब हुआ जब 5 अप्रैल को गोपाल ने फेसबुक पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरें वायरल होते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने फौरन महिला (गीता) के पति और भाग कर शादी करने वाले पुरुष (गोपाल ) की पत्नी को इसकी सूचना दी.

गोपाल और गीता के परिवार परेशान
गीता के पति श्री चंद, जो मुंबई में वड़ा पाव बेचने के बाद अब मेहनत-मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं, इस खबर से टूट चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें लगा था कि गीता नाराज होकर मायके गई है. वहीं, गोपाल के परिवार को भी यही बताया गया था कि वह किसी काम से बाहर गया है.

श्री चंद का आरोप है कि गीता जाते-जाते घर से 90 हजार रुपये नकद, बच्चों के सभी जेवरात और जरूरी सामान भी ले गई. उनका कहना है कि गीता का गोपाल के घर आना-जाना था, लेकिन कब ये रिश्ता प्यार में बदल गया, उन्हें पता ही नहीं चला.  

गोपाल की पहली पत्नी की मांग
दूसरी ओर, गोपाल की पत्नी ने अपने चार बच्चों के साथ जैसे-तैसे घर संभाल रखा है. उनका कहना है कि गोपाल पहले से ही घरेलू हिंसा करता था और घर खर्च तक नहीं देता था. अब वह बस यही चाहती हैं कि गोपाल बच्चों की परवरिश के लिए खर्च उठाए.  

इस "मोहब्बत और मर्ज़ी की शादी" की कहानी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. गांव में लोग चटखारे लेकर इस प्रेम-कथा की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन दोनों परिवारों के मासूम बच्चों के लिए ये घटना गहरा जख्म बन गई है.

पीड़ित श्री चंद का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और परिवार को दोबारा खड़ा होने का सहारा मिले.

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर शादी से इंकार...आधी रात को प्रेमिका के घर पहुंच प्रेमी ने कर दिया कांड

 

TAGS

Trending news

;