500 किसान रातोंरात बनेंगे करोड़पति, 92 KM लंबा नया लिंक एक्‍सप्रेसवे 11 गांवों के लिए बनेगा लाइफलाइन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2801091

500 किसान रातोंरात बनेंगे करोड़पति, 92 KM लंबा नया लिंक एक्‍सप्रेसवे 11 गांवों के लिए बनेगा लाइफलाइन

Link Expressway: यूपी में गंगा एक्‍सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ से भी जोड़ा जाएगा. इसका फायदा आगरा, मैनपुरी, इटावा समेत कई जिलों को फायदा होगा. यूपी में नए लिंक एक्‍सप्रेसवे का भी निर्माण होगा.   

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Link Expressway: गंगा एक्‍सप्रेसवे से पश्चिमी यूपी से पूर्वाचंल तक पहुंचना आसान हो जाएगा. गंगा एक्‍सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा. इसके लिए मैनपुरी में एक लिंक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. नया लिंक एक्‍सप्रेसवे 11 गांवों के लिए लाइफलाइन से कम नहीं होगा. इन गांवों के 500 से ज्‍यादा किसान रातोंरात मालामाल हो जाएंगे. मैनपुर में प्रस्‍तावित नया लिंक एक्‍सप्रेसवे निर्माण की कवायद भी शुरू हो गई है. 

नया लिंक एक्‍सप्रेसवे बनेगा
दरअसल, प्रदेश में एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाए जाने के लिए यूपीडा (UPEIDA) ने नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर काम शुरू कर दिया है. निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नए लिंक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है, जो करीब 92 किलोमीटर लंबा होगा. नए लिंक एक्‍सप्रेसवे में भोगांव तहसील क्षेत्र के 11 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी. 

गाटा वार जुटाया जा रहा विवरण 
जमीन अधिग्रहण के लिए गाटा वार जानकारी जुटाई जा रही है. नया लिंक एक्‍सप्रेसवे जिन 11 गांवों से गुजरेगा, किसानों के गाटा सत्यापन का काम किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि एक सप्ताह में गाटा सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाएगा. नए लिंक एक्‍सप्रेसवे में 11 गांवों के 450 से ज्यादा किसानों की जमीन जाएगी. इस जमीन का पूरा ब्योरा जुटाने के लिए तहसील प्रशासन ने लेखपालों को काम पर लगा दिया है. 

इन 11 गांवों से गुजरेगा नया लिंक एक्‍सप्रेसवे 
लेखपालों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मिलने के बाद जानकारी यूपीडा को साझा की जाएगी. इसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम और तेज हो सकेगा. नया लिंक एक्‍सप्रेसवे जिन 11 गांवों से गुजरेगा उनमें मुड़ई, दुर्जनपुर, हाजीपुर बरा, बहदीनपुर, अकबरपुर बिकू, छबीलेपुर, चनेपुर, हुसैनपुर, घूमसपुर, कमालपुर महमूदिया, रामनगरिया शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें : कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे विकास को देगा हाईस्पीड, 96 गांव के किसान होंगे मालामाल! सरकार खर्च करेगी 3700 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : Rajnagar Extension: किसान मान गए तो राजनगर में सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, आउटर रिंग होगा चौड़ा, 5 नई सड़कें करेंगी जाम खत्म

TAGS

Trending news

;