Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बुजुर्ग को विभाग ने कागज पर मृत घोषित कर दिया है. जब इस बात बुजुर्ग को पता चला, तब उन्होंने अपनी आप बीती सुनाई. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Farrukhabad News: कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति मृत हो जाता है तो उसकी सभी योजनाएं बंद हो जाती हैं. ऐसे में फर्रुखाबाद के किरतपुर गांव के रहने वाले छविनाथ पिछले 4 साल से मृत हैं. कागजों में उनको मृत दिखाकर उनकी पेंशन भी रोक दी गई, लेकिन छविनाथ आज भी सड़कों पर चलते हैं. घर का खाना खाते हैं, लोगों से मिलते हैं और पूरे दिन यह जुगाड़ करते हैं कि उन्हें मान लिया जाए की वह अभी जिंदा है.
दर-दर भटक रहा शख्स
इसके लिए भी अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. साथ ही सब के आगे खड़े होकर गुहार भी लगा रहे हैं कि सर मैं जिंदा हूं... मुझे पहचानिए हाथ में आधार कार्ड और एक हाथ में पेंशन बुक लेकर अक्सर सड़कों पर घूमते दिखाई देते हैं. गांव के प्रधान भी कह रहे हैं कि छविनाथ जिंदा है, लेकिन सरकार नहीं मान रही.
4 साल से कर रहे जद्दोजहद
अधिकारियों का खेल देखिए पेंशन को लेकर छविनाथ को 4 साल पहले ही अमृत दिखा दिया गया. अब लोगों के बीच अपनी जिंदगी होने की 4 साल से जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में सरकारी व्यवस्थाओं का जिम्मेदार कौन है? यह देखना अभी बाकी है.