Farrukhabad News : कई बार माता-पिता अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि बच्चों को अकेले खेलने के लिए छोड़ देते हैं. ऐसे में हादसों से अनजान बच्चे कहीं भी पहुंच जाते हैं. अपने बच्चों का ख्याल रखें....
Trending Photos
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपुर जटपुरा गांव में तीन साल का बच्चा खेलते-खेलते बाल्टी में गिर गया. बच्चे की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई. काफी देर तक जब बच्चा खेलता नहीं दिखा तो परिजनों ने उसे ढ़ूंढना शुरू किया, बच्चा बाल्टी में पड़ा मिला. आनन-फानन में परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खेलते-खेलते मौत के मुंह में पहुंचा मासूम
दरअसल, राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपुर जटपुरा गांव में हरिश्चंद्र का 3 साल का बेटा अजीत शुक्रवार को घर में खेल रहा था. घर के अन्य लोग काम में व्यस्त थे, तभी बच्चा खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गया और बाल्टी में गिर गया. जब काफी देर तक अजीत नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. उसे बाल्टी में डूबा देख परिजन अस्पताल लेकर भागे. चाचा राम विचार सहित अन्य परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे.
आंगन में 16 लीटर की बाल्टी में भरा था पानी
ईएमओ डॉ. उदयराज ने बच्चे का मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना पर मां सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया. चिकित्सक ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शव लेकर घर चले गए है. मृतक के चाचा राम विचार ने बताया कि भाई हरिशचंद्र घर से बाहर गए थे. भाभी पूनम घर में खाना बना रही थी. बच्चा आंगन में खेल रहा था. बच्चा आंगन में रखे 16 लीटर की बाल्टी में मुंह की तरफ गिरा पड़ा मिला.
आप भी बरतें ये सावधानियां
अकेले न छोड़ें: जब तक कोई परिवार का सदस्य बच्चे की देखरेख न कर रहा हो, तब तक बच्चों को कभी भी बाल्टी या पानी के किसी भी कंटेनर के पास अकेला न छोड़ें.
बाल्टी को खाली रखें या ढक्कन से ढकें: जब बाल्टी का उपयोग न हो रहा हो, तो उसे खाली कर दें या ढक्कन से ढककर रखें ताकि बच्चे उसमें गिरकर डूब न सकें.
पानी के पास ध्यान रखें: जब बच्चा पानी के पास खेल रहे हो, तो हमेशा उनकी निगरानी करें और उन्हें शरारत करने या पानी में डूबने की अनुमति न दें.
यह भी पढ़ें : Amroha News: बिल्ली की मौत के बाद 3 दिन तक साथ सोती रही, जिंदा नहीं हुई तो महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान
यह भी पढ़ें : यूपी में मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, इनकार किया तो अस्पताल पर एक्शन, एसडीएम ऑर्डर की जरूरत नहीं