Kanpur Weather Update: कानपुर में भयंकर गर्मी की मार लोग झेल रहे हैं. पारा 40 के पार जा चुका है. उमस और गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. आइए जानते हैं लोगों को कब इससे राहत मिल सकती है.
Trending Photos
Kanpur Weather Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की चेतावनी दी गई है, इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सूरज की तपिश से कानपुर जिले के लोग भी तरबतर हैं. उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आइए जानते हैं कानपुर के मौसम को लेकर क्या ताजा अपडेट है.
भयंकर गर्मी की मार झेल रहा कानपुर
बीते दो दिन का मौसम देखेंत तो मंगलवार के मुकाबले बुधवार को तापमान कम रहा लेकिन उमस के चलते लोग पसीने से तरबतर दिखे. तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि मंगलवार को तापमान 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार यानी आज भी सुबह से कड़ी धूप निकली हुई है. आज का तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है.
कानपुर में कब हो सकती है बारिश?
कानपुर में अगले दो दिन तक तो हीट वेव से राहत मिलती हुई नहीं नजर आ रही है लेकिन उसके बाद बारिश की संभावना है. 14 से 15 जून को बारिश के आसार हैं. इसके अलावा अगले 5 दिन बादल छाए रह सकते हैं. बारिश होती है तो लोगों को कुछ हद तक गर्मी के प्रकोप से राहत मिलेगी. 20 से 25 जून तक प्रदेश में मानसून आने की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों को चेताया
मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचाव के लिए चेताया है. दोपहर के समय निकलने से बचें. ज्यादा पानी पिएं और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. खास तौर से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 13 जून की रात से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. इसके बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, लोगों को अगले दो दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.