Sambhal News: संभल जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां होमवर्क न करने पर कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई. आरोपी ट्यूटर के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: यूपी के संभल जिले में होमवर्क न करने पर कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्यूटर के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र की पिटाई का मामला डीएम राजेंद्र पेंसिया तक पहुंच गया था.जिसके बाद डीएम ने छात्र की पिटाई के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को मामले की जांच कर एक्शन के आदेश दिए थे. आरोपी ट्यूटर प्राइवेट स्कूल में प्रधानाचार्य भी है.
सदर कोतवाली इलाके का मामला
संभल में कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के महमूद खा सराय मोहल्ले का बीते सोमवार का है. कक्षा 5 में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र केशव के पिता हरिशंकर का आरोप है कि उनका बेटा केशव शहर के एक विद्यालय में प्रधानाचार्य अर्पित अग्रवाल से प्राइवेट ट्यूशन पढ़ता है ,बीते सोमवार को केशव ट्यूशन के लिए पहुंचा तो उसका होमवर्क पूरा नहीं था. इसी बात पर ट्यूटर अर्पित अग्रवाल बेटे पर आग बबूला हो गए.
पिटाई से सदमे में बच्चा
जिसके बाद अर्पित अग्रवाल ने उनके बेटे की बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी , अर्पित अग्रवाल की पिटाई से बेटे केशव के गंभीर चोट आई है , पिटाई की वजह से केशव सदमे की हालत में है. प्राइवेट ट्यूटर की पिटाई से गंभीर हालत में छात्र के घर पहुंचने के बाद छात्र से मामले की जानकारी के बाद परिजन आरोपी टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए छात्र को गंभीर हालत में लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
डीएम ने दिए एक्शन के आदेश
छात्र की पिटाई के मामले की जानकारी बीते मंगलवार को डी एम राजेंद्र पेंसिया तक पहुंची तो उन्होंने छात्र की पिटाई के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह को मामले की जानकारी कर कार्रवाई के आदेश दिए थे , जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिंह ने पीड़ित छात्र और उसके परिजनों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ के मामले की जांच की. सिटी मजिस्ट्रेट की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ट्यूटर अर्पित अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
बांके बिहारी मामले में हाईकोर्ट की दखल, आज योगी सरकार दाखिल करेगी अपना जवाब
गाजियाबाद में भिड़े 'भाईजान', 2 पक्षों के बीच जमकर चले लाठी- डंडे और ईंट-पत्थर