Sitapur News: सीतापुर में बाघ से दहशत फैली हुई है. यहां महिला के सामने से ही बाघ बकरी को दबोच ले गया. महिला के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Sitapur News: सीतापुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां घात लगाकर बैठा बाघ महिला के सामने से ही बकरी को दबोच ले गया. जब महिला ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तब तक बाघ गन्ने के खेत में छिप गया. एक ग्रामीण ने झाड़ियों में छिपकर बाघ की फोटो खींच ली.
बाघ से दहशत का माहौल
यह पूरा मामला हरगांव रेंज के रोजहा गांव का है. बाघ के हमले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए पहुंची. फिर कॉम्बिंग कर ग्रामीणों को सतर्क किया. फिलहाल, बाघ अभी वन विभाग की टीम पकड़ से दूर है. जिससे गांव में दहशत का माहौल है.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार दोपहर के बाद गेंदन की पत्नी गन्ने के खेत के किनारे बकरियां चरा रही थी. इसी दौरान बकरी पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया. फिर उसे खेत में खींचकर ले गया. यह देख उन्होंने शोर मचाया तो आसपास मौजूद गांव वाले लाठी डंडा लेकर वहां पहुंचे. तब तक बाघ गन्ने के खेत में जा चुका था.