Kanpur: पति की मौत पर मातम मनाया आंसू बहाए, सच्चाई सामने आई तो सबकी फटी रह गईं आंखें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2764225

Kanpur: पति की मौत पर मातम मनाया आंसू बहाए, सच्चाई सामने आई तो सबकी फटी रह गईं आंखें

Kanpur News: पति, पत्नी और वो..कानपुर में खूनी खेल का ऐसा खौफनाक मामला सामने आया. जिसने सबके होश उड़ा दिए. जिस पति की मौत पर पत्नी आंसू बहाकर मातम मना रही थी. उसकी पोल पट्टी पुलिस जांच में खुल गई.

 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

प्रवीण पांडेय/कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर गई. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, म्रतक की पत्नी पति की हत्या करने के बाद गांव के तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.जिसके बाद पुलिस ने गांव के दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी और प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेने के दौरान सलाखों के पीछे भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र का क्षेत्र का है. जहां 10 मई की रात को लक्ष्मणखेड़ा गांव के रहने वाले ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र पासी की हत्या के मामले में पुलिस ने पहले दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं जांच पड़ताल करने के दौरान घर के अंदर और बाथरूम में मिले खून के छींटों ने पुलिस को शक में डाला. जांच के दौरान पत्नी रीना की कॉल डिटेल्स से पता चला कि उसका मृतक के भतीजे सतीश से लगातार संपर्क था. दोनों के मोबाइल से अश्लील तस्वीरें भी बरामद हुईं.

पति ने रंगे हाथ पकड़ा
वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में रीना ने स्वीकार किया कि उसके और सतीश के बीच प्रेम संबंध थे. पति धर्मेंद्र ने दोनों को एक बार रंगे हाथों पकड़ा था और पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद दोनों ने धर्मेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस द्वारा पूछताछ में रीना ने बताया कि 10 मई की रात को उसने धर्मेंद्र के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. धर्मेंद्र के बेहोश होने के बाद रीना ने दरवाजे की चौखट से उनके सिर पर कई वार किए. घटना के समय घर में केवल धर्मेंद्र की 75 वर्षीय बधिर मां मौजूद थी.

यह भी पढ़ें - 50 की उम्र में अवैध संबंध, प्रेमी संग मिलकर पति के 6 टुकड़े किये, बलिया में मेरठ जैसा हत्याकांड

यह भी पढ़ें - सिर काटकर नदी में फेंका, धड़ को घर में दफनाया, मुरादाबाद में पत्नी की हत्या की खौफनाक वारदात

 

 

TAGS

Trending news

;