Farrukhabad News: धर्मांतरण कर निकाह, फूफा ने बांटे लड्डू तो हो गया हंगामा, हिंदू युवकों में आक्रोश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2837541

Farrukhabad News: धर्मांतरण कर निकाह, फूफा ने बांटे लड्डू तो हो गया हंगामा, हिंदू युवकों में आक्रोश

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक समुदाय विशेष के द्वारा मस्जिद में धर्मांतरण कराकर युवती का निकाह कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गांव के युवकों ने इस बारे में पुलिस को सूचना देने के साथ ही युवती को लव जिहाद से बचाने के लिए अभियान छेड़ दिया है. 

Farrukhabad News: धर्मांतरण कर निकाह, फूफा ने बांटे लड्डू तो हो गया हंगामा, हिंदू युवकों में आक्रोश

अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में समुदाय विशेष द्वारा एक हिंदू युवती का धर्मांतरण कराकर उसका निकाह कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बारे में शायद किसी को पता भी नहीं चलता लेकिन दूल्हे के फूफा की हरकत ने पोल खोल कर रख दी. जानकारी मिलते ही गांव के युवा भड़क गए और उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर दी और कोतवाली में जाकर इस घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की. इतना ही नहीं युवकों ने युवती को लव जिहाद से बचाने के लिए हिंदूवादी संगठनों से संपर्क साधा है. 

क्या है पूरा मामला 
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुर में शमशेर नाम का शख्स अपने भतीजे के निकाह पर लड्डू बांट रहा था. जब कुछ लोगों ने उससे लड्डू बांटने की वजह पूछी तो उसने बातों बातों में कहा कि उसके साले के लड़के का निकाह हुआ. जिस लड़की से निकाह हुआ है वो हिंदू है और उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया गया है.

धर्मांतरण कराकर निकाह! 
इसके बाद पूरे गांव में चर्चा है कि शमशेर के साले का पुत्र सलमान एक अन्य समुदाय की युवती को लेकर आया था और मस्जिद के मौलवी द्वारा उसका धर्मांतरण कर सलमान के साथ निकाह कराया गया है, जिसकी खुशी में लड्डू बांटे गए. 

गांव के युवकों ने निकाह के बारे में पुलिस को दी सूचना
लव जिहाद की जानकारी होने पर कुछ युवकों ने सूचना डायल 112 को दी. उसके बाद सूचना हल्का इंचार्ज दारोगा को भी दी गई. युवक उदित चौहान ने देर रात कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की और वहां की वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की.

उदित ने बताया कि पहले भी कुछ मामले हुए हैं, लेकिन वह जानकारी में नहीं आ सके. लेकिन इस युवती को बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी. 

हंगामा बढ़ता देख दूल्हा सलमान दुल्हन के साथ लापता
वहीं ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि निकाह दोपहर में कराया गया. उसके बाद देर शाम को लड्डू बांटे गए. मामला चर्चा में आने के बाद युवती और सलमान को कहीं भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: तेरी जान ले लूंगी... बुजुर्ग सास पर टूटा कलयुगी बहू का कहर, इतना पीटा मोहल्ले में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

TAGS

Trending news

;