Mohan Bhagwat Kanpur Visit: ​कानपुर के पांच दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, ‘केशव भवन’ का करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2715399

Mohan Bhagwat Kanpur Visit: ​कानपुर के पांच दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, ‘केशव भवन’ का करेंगे उद्घाटन

Mohan Bhagwat Kanpur Visit: संघ प्रमुख मोहन भागवत आज 5 दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचेंगे.  वे यहां आरएसएस के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वह स्वयंसेवकों के साथ करेंगे अहम बैठक. जानें पूरा कार्यक्रम.

Mohan bhagwat kanpur Visit
Mohan bhagwat kanpur Visit

Mohan Bhagwat Kanpur Visit: संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर में दौरे पर है. वह पांच दिन 13 से 17 अप्रैल तक  शहर में प्रवास करेंगे.  इस दौरान वो पहली बार कारवालो नगर स्थित संघ कार्यालय में प्रवास करेंगे.  रविवार को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड पर रहेगी.  उनके 5 दिवसीय प्रवास के लिए आरएसएस कार्यालय को पूरी तरह सजाया जा रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर प्रांत में पंच परिवर्तन और उससे जुड़े कार्यों पर चिंतन करेंगे.  उनके आगमन को लेकर कारवालो नगर स्थित केशव भवन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भवन में प्रवेश करते ही भारत माता की प्रतिमा के सभी को दर्शन होंगे.

कार्यालय में दो दिन तक करेंगे बैठकें
तय कार्यक्रम के अनुसार संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिन तक बैठकों में शामिल होंगे. इसके साथ ही 15 अप्रैल को वह पूर्वी जिले में शाम की शाखा में शामिल होंगे. 16 अप्रैल को दक्षिण जिले में सुबह की शाखा में शामिल होंगे. 17 अप्रैल को वह अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. 

संघ प्रमुख मोहन भागवत का पूरा शेड्यूल
संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर 5 दिनों के प्रवास पर कानपुर पहुंच रहे हैं. आइए जानते हैं इन दिनों के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल....संघ प्रमुख 14 अप्रैल को केशव भवन का उद्घाटन करेंगे.  इस दौरान बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित भी करेंगे।. केशव भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार का लोकार्पण भी करेंगे.  14 को सायंकाल की निराला नगर शाखा में जाएंगे.  15 और 16 अप्रैल को संघ के 6 आयाम में से सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी. भागवत 15 अप्रैल को कोयला नगर में शाखा में शामिल होंगे.  इसके बाद 16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा में पहुंचेंगे.  रोज सुबह कार्यकर्ता बैठक में आएंगे और उनके साथ ही केशव भवन में शाखा का आयोजन होगा.

यूपी का सबसे बड़ा कार्यालय 'केशव भवन'
संघ के अनुसार, UP का सबसे बड़ा कार्यालय केशव भवन कानपुर में बनाया गया है.  यह 4 मंजिला इमारत 6500 वर्ग फीट में बनाई गई है.  500 लोगों के लिए हॉल के साथ ही 34 कमरे भी बनाए गए हैं, जिनमें आरएसएस कार्यकर्ता, प्रांत प्रचारक और अन्य स्वयंसेवक ठहर सकेंगे. मोहन भागवत 14 अप्रैल को नवनिर्मित 4 मंजिला आरएसएस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.

चार खंड में अब संघ कार्यालय 
संघ कार्यालय पूरी तरह बनकर तैयार  हो गया है. पहले यह दो खंडों का था जो अब चार खंडों का हो गया है.  इसमें एक सभागार के साथ पार्किंग की सुविधा है. एक कमरा आगंतुकों के लिए है.  प्रचारक का आवास भी बन गया है.  बाहर से आने वाले प्रचारकों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। संघ पदाधिकारियों के अनुसार अशोक सिंघल के समय में संघ कार्यालय गांधी नगर में था. 

TAGS

Trending news

;