Mahakumbh 2025 11th Day Hightlights: महाकुंभ के 11वें दिन श्रद्धालु सवेरे से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आज भी कथा-वाचन के कई कार्यक्रम हैं. स्नान करने वालों की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है. दिन में 12 बजे महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा के शिविर में यज्ञ है और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला है. महाकुंभ में 27 जनवरी को होगी धर्म संसद.
Trending Photos
Mahakumbh 2025 11th Day Hightlights: आज महाकुंभ का 11वां दिन है और दस करोड़ लोग अब तक स्नान कर चुके हैं. शाम 4 बजे तक 53 लाख लोगों ने स्नान किया. महाकुंभ 2025 में बुधवार को 48.74 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई,. 10 लाख कल्पवासी और 38.74 लाख भक्त भक्ति में एकजुट हुए. सनातन बोर्ड को लेकर आज महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता होगी. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के साथ कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी ने निरंजनी अखाड़े में प्रेस कान्फ्रेंस की.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Day 12 Mahakumbh 2025 Top Highlights