5 लाख में लड़का और 3 लाख में लड़की...लखनऊ के नामी नर्सिंग होम में बच्चों की खरीद-फरोख्त के रैकेट का भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2660717

5 लाख में लड़का और 3 लाख में लड़की...लखनऊ के नामी नर्सिंग होम में बच्चों की खरीद-फरोख्त के रैकेट का भंडाफोड़

Lucknow News: लखनऊ में क्राइम ब्रांच और मड़ियांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई में नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह 6 लोगों को गिरफ्तरा किया है जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. ये लोग नर्सिंग होम की आड़ में मासूमों की सौदेबाजी को अंजाम देते थे.

5 लाख में लड़का और 3 लाख में लड़की...लखनऊ के नामी नर्सिंग होम में बच्चों की खरीद-फरोख्त के रैकेट का भंडाफोड़

Lucknow News: लखनऊ में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मड़ियांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. गिरोह नर्सिंग होम की आड़ में 5 लाख रुपये में लड़का और 3 लाख रुपये में लड़की बेचने का धंधा चला रहा था.

पुलिस के मुताबिक, गिरोह का सरगना डॉ. अल्ताफ है, जो नर्सिंग होम का संचालन करता था. गिरोह में डॉक्टर, कंपाउंडर, अस्पताल में काम करने वाली सहायिकाएं और ठेकेदार शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नवजात शिशु, दो मोबाइल फोन और 1,250 रुपये बरामद किए हैं.

कैसे हुआ खुलासा ?
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नर्सिंग होम में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त की जाती है. इसके पुलिस ने जाल बिछाया और क्राइम बांच के साथ संयुक्त ऑपरेशन में शंकरपुर ढाल के पास छापा मारकर सभी आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
डॉ. अल्ताफ (33 वर्ष) – नर्सिंग होम का मैनेजर  
विनोद सिंह (44 वर्ष)– ठेकेदार और मेन पावर सप्लायर  
नीरज कुमार गौतम (24 वर्ष)– क्लीनिक में कंपाउंडर  
कुसुम देवी (45 वर्ष) – अस्पताल में मरीज सहायिका  
संतोष कुमारी (32 वर्ष) – अस्पताल में मरीज सहायिका  
शर्मा देवी (50 वर्ष) – सिलाई का काम करने वाली  

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में नवजात बच्चों को अवैध रूप से बेचने की बात कबूल की है. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Crime News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  दुल्हनों का मुंह काला कर दिया, मथुरा में दबंगों का बारात में कोहराम, बिना शादी लौटी बारात

ये भी देखें:  एक थप्पड़ में धड़ाम हुई बुजुर्ग महिला, सरेआम वकील की दबंगई का वीडियो वायरल

 

TAGS

Trending news

;