UP Corona Update: यूपी में कोरोना केस में इजाफा हो रहा है. सोमवार सुबह आई कोविड रिपोर्ट के हिसाब से लखनऊ में दो नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
UP Corona Update: इन दिनों उत्तर प्रदेश में कोरोना अपना पैर पसार रहा है. लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. सोमवार सुबह आई कोविड रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में 2 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें 35 साल की गर्भवती महिला के अलावा 41 साल की बैंकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. जबकि, बैंकर पुरुष की हैदराबाद की ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही है.
कहां आए सबसे ज्यादा केस?
यूपी में 24 घंटे में 10 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 4-4 नए केस सामने आए हैं. जबकि, लखनऊ में 2 कोरोना केस आए हैं. इस दौरान 7 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना के 278 एक्टिव केस है. इनमें सबसे ज्यादा 183 केस गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ में 25 केस, गाजियाबाद में 24 केस रिपोर्ट किए गए हैं. जबकि, मेरठ में 10 केस सामने आए हैं.
लखनऊ में 33 कोरोना केस
जानकारी के मुताबिक, रविवार को जो 4 कोरोना केस मिले हैं, उनमें 2 मरीज KGMU में भर्ती हैं. जबकि, 2 अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. KGMU के मानसिक रोग विभाग में एक महिला मरीज पिछले पंद्रह दिन से भर्ती है. डॉक्टर्स की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. दूसरा मरीज यूरोलॉजी विभाग में भर्ती हैं. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. रविवार तक लखनऊ में 33 कोरोना केस मिले हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में आकाशीय बिजली के कहर से 25 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिए प्रभावितों को तत्काल राहत देने के निर्देश