Lucknow News:थूक मिलाकर घर-घर दूध सप्लाई करता था 'शरीफ', असली पहचान भी छिपाई, लखनऊ में पकड़ी गई गंदी हरकत तो फिर...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2828137

Lucknow News:थूक मिलाकर घर-घर दूध सप्लाई करता था 'शरीफ', असली पहचान भी छिपाई, लखनऊ में पकड़ी गई गंदी हरकत तो फिर...

Lucknow Thook Jihad: लखनऊ में दूध में थूकने के बाद सप्लाई करने वाला गिरफ्तार हो गया है. दरअसल, आरोपी कई सालों से घर में दूध दे रहा था. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Lucknow Thook Jihad
Lucknow Thook Jihad

Lucknow Thook Jihad: लखनऊ में उस दूध बेचने वाले पर शिकंजा कस गया है, जिसपर दूध में थूकने के बाद सप्लाई करने का आरोप है. पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ नाम के शख्स पर यह आरोप है. आरोपी का ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान ले लिया. फिर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

उधर, इस घटना के बाद हिंदू संगठनों का गुस्‍सा फूट पड़ा. फिर इस घटना को लेकर उन्‍होंने जमकर नारेबाजी की. यह घटना लखनऊ के गोमती नगर इलाके का है. इस मामले में हिंदू महासभा ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हंगामा बढ़ गया. 

क्या है ये पूरी घटना?
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लोगों के घरों में दूध की सप्लाई करने वाला एक शख्स अपनी बाइक से उतरता दिख रहा है. वह दूध का डिब्‍बा लेकर घर की ओर बढ़ता है. घर की घंटी बजाता है, फिर डिब्‍बे का ढक्‍कन खोलने के बाद उसमें थूक देता है. जिस घर में आरोपी थूकने के बाद दूध देता था, वह घर लव शुक्‍ला का है. उनका कहना है कि कई सालों से मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर दूध दे रहा था.

कहां का रहने वाला है शरीफ?
उनका कहना है शरीफ मल्हौर का रहने वाला है. वह मोहल्ले के कई घरों में भी दूध देने का काम करता है. वे तो दूध वाले को पप्पू के नाम से जानते थे, लेकिन उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है. लव ने आगे बताया कि वे अपना सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे तो उन्होंने पप्पू को थूकने के बाद दूध सप्‍लाई करने वाली हरकत को देखा. 

यह भी पढ़ें: दूधिया का थूक जिहाद! गंदी हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वीडियो देख हिंदू संगठनों में आक्रोश

TAGS

Trending news

;