Akhilesh Yadav: अखिलेश की मस्जिद में बैठक? मौलाना तौकीर बोले- इबादतगाह में सियासत नहीं चलेगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2854763

Akhilesh Yadav: अखिलेश की मस्जिद में बैठक? मौलाना तौकीर बोले- इबादतगाह में सियासत नहीं चलेगी

UP Politics: संसद में मानसून सत्र चल रहा है. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में कथित तौर पर बैठक की. इस बैठक को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है.

Akhilesh Yadav: अखिलेश की मस्जिद में बैठक? मौलाना तौकीर बोले- इबादतगाह में सियासत नहीं चलेगी

Akhilesh Yadav Mosque Meeting: संसद में मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में कथित तौर पर बैठक करने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अगर मस्जिद के अंदर बैठक की गई है तो इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. मस्जिद में किसी भी तरह की सियासत मंजूर नहीं है. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, जो उस मस्जिद के इमाम भी हैं उन्हें भी ध्यान देना होगा कि मस्जिद इबादत की जगह है न कि वहां पर बैठकें आयोजित की जाए.

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने निंदा की

मुस्लिम धर्मगुरुओं के अलावा इस पूरे मामले में भाजपा समाजवादी पार्टी पर हमलावर है और अखिलेश यादव के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने की चेतावनी भी दी है. वहीं, सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के खिलाफ भी विरोध किया जा रहा है. इस पूरे मामले में हो रही सियासत के बीच कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने निंदा की है.

क्या कहा मौलाना तौकीर रजा ने

गुरुवार को मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मैंने इसके बारे में सुना है और कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मस्जिद के अंदर कोई बैठक हुई होगी. हो सकता है कि संसद से बाहर आने के बाद स्थानीय इमाम, जो सांसद भी हैं उन्होंने उन्हें चाय या जलपान के लिए रोका हो. वरना, जहां तक मस्जिद के अंदर बैठक की बात है, मेरा मानना है कि न तो इमाम इसकी इजाजत देंगे और न ही अखिलेश यादव इतने भोले हैं कि मस्जिद के अंदर बैठक करेंगे.

सियासत के लिए इसका उपयोग अस्वीकार्य

हालांकि, उन्होंने मस्जिद के दुरुपयोग की कड़ी निंदा की और कहा कि अगर मस्जिद के अंदर बैठक की गई है तो इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. यह गलत है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि आजादी की लड़ाई के दौरान मस्जिदों का इस्तेमाल ऐतिहासिक रूप से अंग्रेजों के खिलाफ छिपकर मीटिंग के लिए हुआ था. लेकिन सियासत के लिए इसका उपयोग अस्वीकार्य है.

..तो हमें ऐसे मुसलमानों की जरूरत नहीं

उन्होंने सांसदों को सतर्क रहने की सलाह दी ताकि मस्जिद के नियमों का उल्लंघन न हो. साथ ही उन्होंने धर्मनिरपेक्षता और इंसानियत पर जोर देते हुए कहा कि टोपी पहनकर या हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की कोशिश गलत है. अच्छे अमल और दोस्ती को बढ़ावा देना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुसलमानों को मुसलमान कहलाने पर गर्व होना चाहिए न कि शर्मिंदगी. अगर कोई मुसलमान खुद की पहचान को छिपाता है तो हमें ऐसे मुसलमानों की जरूरत नहीं है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news

;