Bahraich News: बहराइच में आदमखोर मगरमच्छ का आतंक, 10 साल के मासूम को दबोच ले गया नदी में, दहशत में लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2748414

Bahraich News: बहराइच में आदमखोर मगरमच्छ का आतंक, 10 साल के मासूम को दबोच ले गया नदी में, दहशत में लोग

Bahraich Crocodile News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है. बहराइच के बौंडी इलाके में आदमखोर मगरमच्छ ने 10 साल के मासूम पर हमला किया और उसे नदी में दबोच ले गया.

Bahraich News: बहराइच में आदमखोर मगरमच्छ का आतंक, 10 साल के मासूम को दबोच ले गया नदी में, दहशत में लोग

Bahraich Crocodile News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से दिल दहला देने वाला घटना सामने आई है. बहराइच के बौंडी इलाके में आदमखोर मगरमच्छ ने 10 साल के मासूम पर हमला किया और उसे नदी में दबोच ले गया. मासूम की चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीण वहां पहुंचे. जब तक जाल फेंककर मासूम को बचाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

दिल दहला देने वाली घटना

यह दिल दहला देने वाली घटना यूपी के उसी बहराइच की है जहां कुछ महीने पहले आदमखोर भेड़ियों का आतंक था. अब मगरमच्छ के इस हमले ने लोगों को एक बार फिर खौफ के साए में जीन को मजबूर कर दिया है. घटना के बारे में पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि रवि नाम का 10 साल का मासूम सुबह के वक्त खेत से सब्जी लेने गया था. सब्जी लेकर जब वह लौट रहा था तो नदी के पास कुछ देर के लिए रुका.

बहराइच में आदमखोर मगरमच्छ का आतंक

जब वह नदी के पास रुका तो उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि नदी में आदमखोर मगरमच्छ घात लगाए बैठा है. रवि का ध्यान नदी की तरफ नहीं था, तभी मगरमच्छ ने उसके ऊपर हमला कर दिया. और उसे जबड़ों में दबोच कर नदी में घसीट ले गया. रवि की चीख-पुकार सुनकर नदी के किनारे भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. सभी लोगों ने तुरंत नदी में जाल फेंककर रवि को बचाने की कोशिश की.

दहशत में ग्रामीण

रवि को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से मृतक मासूम के परिवार में मातम का माहौल छा गया. आपको बता दें कि यह खौफनाक घटना थाना बौंडी इलाके में आने वाले सिलौटा गांव स्थित तटबंध के पास की है.

सरयू घाट पर भी नजर आया मगरमच्छ

दूसरी तरफ गोंडा में भी नदी किनारे विशालकाय मगरमच्छ दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. कटरा सरयू घाट पर मगरमच्छ दिखने के बाद हड़कंप मच गई. नदी में नहाने आए लोगों को मगरमच्छ दिखा, तो लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि जहां मगरमच्छ दिखा, वहां बड़ी संख्या में लोग सरयू स्नान करने आते हैं. मगरमच्छ दिखने के बाद से लोग नदी के किनारे जाने से डर रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन मगरमच्छ को लेकर जल्द ही जरूरी कदम उठाएगा.

TAGS

Trending news

;