Farrukhabad Latest News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Farrukhabad Hindi News/अरुण सिंळह: मेरठ-औरैया हत्याकांड के बाद एक ऐसा ही मामला फर्रुखाबाद से सामने आया है, जहां हैवान बनी पत्नी ने अपने पति के गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस मामले में पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित पति ने इसे हत्या के प्रयास का मामला बताते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है.
क्या है पूरा मामला?
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़ाना मऊ निवासी संदीप 23 मार्च 2025 की रात अपनी पत्नी रंजना के साथ सो रहा था. इसी दौरान रंजना ने अचानक उसके गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. संदीप का आरोप है कि उसने किसी तरह हाथ-पैर जोड़कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद रंजना अपने मायके चली गई, लेकिन संदीप को अपने कमरे से एक और धारदार हथियार मिला, जिससे उसे शक है कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही थी.
संदीप का कहना है कि उसकी पत्नी चरित्रहीन है और लगातार अपने प्रेमियों से फोन पर बातचीत करती थी. जब भी वह इसका विरोध करता, रंजना आत्महत्या की धमकी देती. संदीप ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देती थी और फिर अपने प्रेमी से घंटों बातें करती थी. डर के कारण संदीप फिलहाल अपने पिता के पास सो रहा है.
पत्नी रंजना के आरोप
वहीं, पत्नी रंजना ने भी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि संदीप का गांव की ही एक लड़की से अवैध संबंध है और वह उससे छुटकारा पाने के लिए तलाक देना चाहता था. रंजना का आरोप है कि संदीप उसके साथ बुरा बर्ताव करता था, उसके हाथ-पैर बांधकर जबरदस्ती करता और मारपीट करता था.
पुलिस जांच में जुटी
इस पूरे मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सच जल्द ही सामने आने की उम्मीद है.
सोनभद्र में पत्नी की खौफनाक साजिश
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक रामनरेश यादव के अवैध संबंधों से नाराज पत्नी सुनीता देवी ने अपने दामाद आलोक यादव की मदद से 50 हजार में हत्या की साजिश रची. 25 जनवरी को करमा थाना क्षेत्र में रामनरेश का शव सड़क किनारे मिला था. पुलिस ने जांच के बाद पत्नी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.