UP News : यूपी वालों की होली पर मौज, दिल्ली से लखनऊ के बीच रेलवे चलाएगा 72 विशेष ट्रेनें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2667129

UP News : यूपी वालों की होली पर मौज, दिल्ली से लखनऊ के बीच रेलवे चलाएगा 72 विशेष ट्रेनें

Uttarpradesh Latest News : उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें होली के त्यौहार पर घर आने वालों यात्रियों के लिए रोडवेज और रेलवे ने तोहफा दिया है. त्यौहार को देखते हुए विशेष ट्रेंन और बसों का संचालन किया है.

 

UP News : यूपी वालों की होली पर मौज, दिल्ली से लखनऊ के बीच रेलवे चलाएगा 72 विशेष ट्रेनें

Uttarpradesh News Hindi : उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. होली का त्यौहार आने वाला हैं. जिसमें यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे 72 विशेष ट्रेनों को चलाएगा. इन ट्रेनों को 17 के अलग-अलग रूट पर चलाया जाएगा. इससे दिल्ली, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, जयपुर आदि रूटों पर जाने वाले करीब 30 हजार यात्रियों को आसान होगा. 5 मार्च से कई ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जा रहा है. कुछ ट्रेनों की समय सारिणी तीन से चार दिन में जारी हो जाएगी. 

3 मार्च से खुलेंगी बुकिंग 
सोमवार से इन विशेष ट्रेन में सीटों की बुकिंग 3 मार्च से खुलेगी. नई दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ के बीच साप्ताहिक होली ट्रेन 7 मार्च से चलेंगी. ट्रेन नंबर 04022 नई दिल्ली से 07, 14 व 21 मार्च को चलेगी. वापसी में गोरखपुर से 08,15 व 22 मार्च को चलेगी. ये ट्रेनें गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होकर चलेगी. 

यात्रियों को किया जागरूक 
बीते दिनों में चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलनीर 15 की जगह 20 रुपये में बेचने की शिकायत हुई थी. इस पर रेलवे स्टेशन पर एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को जागरूक किया गया है. इसमें स्टेशन पर रेलनीर 15 रुपये में ज्यादा की बिक्री पर शिकायत करने की सलाह दी जा रही है. 

बिहार की लगातार ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से छपरा व छपरा से लखनऊ के बीच होली पर विशेष ट्रेन वंदे भारत को चलाने जा रहा है. ट्रेन नंबर 02270/02269 दोनों ओर से 5 से 17 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर चलाई जाएगी. 

10 से 17 मार्च तक होगा बसों का संचालन 
होली के त्यौहार पर दिल्ली और पूर्वांचल का सफर आसान होगा. क्योंकि परिवहन निगम लखनऊ के चार बस अड्डों से हर दिन 400 के अलावा बसें चलाएगा. होली स्पेशल के रूप में यह बसें 13 शहरों के बीच सेवाओं के रूप में चलेंगी. 10 से 17 मार्च तक इनका संचालन किया जाएगा. इसके लिए ड्राइवर-कंडक्टर और कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 

यात्रियों को मिलेंगी बसों की सुविधा 
यात्रियों को बसों की सुविधा आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध स्टेशन से मिलेगी. बस अड्डों पर यात्रियों के बैठने से लेकर खान-पान की सारी व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. 

लखनऊ शहरों के बीच चलेंगी स्पेशल बसें 
होली के समय पर लखनऊ से दिल्ली, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज, आगरा और रायबरेली के बीच सबसे ज्यादा यात्रियों के आवागमन की संभावना है. इसे देखते हुए होली स्पेशल बसों का बटवारा हर रूट के लिए किया गया है. 

एसी की सुविधा भी मिलेगी 
इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के सभी सातों डिपो को आरएम की ओर से दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं. आठ दिनों तक संचालित होने की होली स्पेशल बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अवध, रायबरेली बाराबंकी, हैदरगढ़, उपनगरीय डिपो शामिल हैं. एयर कंडीशनिंग की सुविधा वाली बस भी संचालित की जाएंगी. यात्रियों के लिए एसी बसों में उसी समय या एडवांस बुकिंग खोल दी गई है.

यह भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में गर्मी की दस्तक! 30KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

यह भी पढ़ें - UP News: एक्सप्रेसवे-हाईवे किनारे हटेंगी शराब की दुकानें, सड़क हादसों पर लगाम के लिए सीएम योगी ने दिए 10 बड़े आदेश

 

 

TAGS

Trending news

;