India-Pakistan War: भड़काऊ पोस्ट...'पाक' की चाल, फेक साइबर वॉर के खिलाफ योगी के 'स्पेशल सिक्स' ने संभाला जिम्‍मा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2749616

India-Pakistan War: भड़काऊ पोस्ट...'पाक' की चाल, फेक साइबर वॉर के खिलाफ योगी के 'स्पेशल सिक्स' ने संभाला जिम्‍मा

India-Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ आ गई है. जिसपर शिकंजा कसने के लिए योगी के 'स्पेशल सिक्स' ने मोर्चा संभाल लिया है. यूपी डीजीपी ने सख्त कार्रवाई और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...

India-Pakistan War
India-Pakistan War

India-Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान फेक साइबर वॉर में जुटा हुआ है. पाकिस्तान सैकड़ों सोशल मीडिया हैंडल से एंटी इंडिया नैरेटिव सेट कर में जुटा है. जिसपर शिकंजा कसने में योगी सरकार के 'स्पेशल सिक्स' ने मोर्चा संभाल लिया है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से अफवाहों की बाढ़ आ गई है. जिसके बाद यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया एयर साइबर टीम को एक्टिवेट कर दिया है. 

फर्जी खबरों पर 24X7 नजर
डीजीपी मुख्यालय पर स्पेशल सिक्स की टीम सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों पर 24X7 नजर बनाए हुए है और ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. दरअसल, पाकिस्तान की ओर से इंडियन सोशल मीडिया हैंडल से फर्जी खबरें और अफवाहों के जरिए भावनाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है. जांच में पता चला है कि ये सभी हैंडल्स पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं. इन पोस्ट के जरिए भावनाओं को भड़काया जा रहा है. यूपी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि किसी भी अपुष्ट खबरों, वीडियो को पोस्ट या शेयर न करें.

अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
आपको बता दें कि मेरठ में दो, बरेली और संभल में एंटी इंडिया पोस्ट की वजह से FIR कर चार लोगों की अरेस्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया टीम की ओर से यह कार्रवाई हुई है. लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही ऐसी खबरों, फोटो या वीडियो को शेयर न करें. वरना स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Red Alert in UP:भारत-पाक तनाव के साए में यूपी सतर्क, इन जिलों में सुरक्षा घेरा मजबूत, अफसर उतरे सड़कों पर

TAGS

Trending news

;