हादसों से लाल हुई सड़क! लखनऊ में ड्राइवर को आई झपकी.. कार के परखच्चे उड़े, हापुड़ में बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2729100

हादसों से लाल हुई सड़क! लखनऊ में ड्राइवर को आई झपकी.. कार के परखच्चे उड़े, हापुड़ में बस से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

UP Accident News: लखनऊ में भीण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं हापुड़ जिले में एक युवक की प्राइवेट बस से कुचल कर मौत हो गई.

UP Accident News
UP Accident News

Uttar Pradesh Accident News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर  सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए थे, लेकिन इसके बावजूद जान नहीं बच सकी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित किया. फिलहाल ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. 

युवक की बस के नीचे आने से हुई मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक युवक की प्राइवेट बस से कुचल कर मौत हो गई. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर बस रुकते ही उसमें से उतर रहा है, लेकिन अचानक बस के पिछले पहिए के नीचे आ जाता है. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के अनुसार 
हापुड़ के छिजारसी में रहने वाले प्रकाश का 25 वर्षीय बेटा धर्मवीर दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकते ही वहां पानी की बोतलें बेचकर अपना घर चलाने का काम करता था. गुरुवार की सुबह एक प्राइवेट बस में यात्रियों को पानी की बोतल बेचकर युवक जैसे ही बस से नीचे उतर रहा था, तभी टोल प्लाजा पर बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पिलखुवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद मृतक युवक के पारिवारिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

और पढे़ं:  

सचिन-सीमा हैदर की लव स्टोरी का होगा THE END, 'भाभी' को लौटना होगा पाकिस्तान?

बख्शेंगे नहीं, ताबूत में अंतिम कील ठोकने का वक्त आ गया.. पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम योगी का बड़ा बयान
 

TAGS

Trending news

;