Lucknow news: एक्सिओम मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कदम रखने वाले शुभांशु शुक्ला के विचार अब बच्चों में नई उड़ान भरेंगे. उनके विचार कक्षा 5 की NCERT किताब में शामिल होने वाले हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Lucknow news: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के विचार अब कक्षा 5 की NCERT किताब में शामिल होंगे. उनके ये विचार देश की नई पीढ़ी में नई उड़ान भरेंगे. उनके ये विचार कक्षा 5 की नई किताब 'Our Wondrous World' में शामिल हैं.
ये है शुभांशु शुक्ला का संदेश
EVS की किताब में चैप्टर 'Earth – Our Shared Home' की शुरुआत शुक्ला के कथन से हुई है, जो कि 'पृथ्वी एक सी दिखती है, कोई सीमा नजर नहीं आती' है. यह बात अंतरिक्ष से पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला की बातचीत के दौरान कही गई. शुभांशु शुक्ला ने सभी को संदेश दिया है कि हम सभी इंसान हैं, पृथ्वी हमारा साझा घर है.
किसने तैयार की ये किताब?
इस नई किताब को विशु अधाना ने तैयार किया है. यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप डिज़ाइन की गई है. इस किताब में साइंस, सोशल साइंस और एनवायर्नमेंटल स्टडीज को एक साथ पढ़ाया जाएगा. माना जा रहा है कि 'द वर्ल्ड अराउंड अस' नाम से प्रकाशित यह किताब बच्चों में एथिकल रीजनिंग, ऑब्जर्वेशन और इन्क्वायरी स्किल्स को बढ़ावा देगी.
बच्चों को मिलेगी नई प्रेरणा
इतना ही नहीं यह किताब बच्चों में Shared Humanity और Global Thinking को बढ़ावा देने की एक कोशिश है. शिक्षा में रियल हीरोज की एंट्री से बच्चों को नई प्रेरणा मिलेगी. आपको बता दें, शुभांशु शुक्ला ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने 18 दिन का ऐतिहासिक मिशन पूरा किया है. कुछ दिनों में वह वापस लखनऊ आने वाले हैं.
क्या-क्या है इसमें खास?
इस किताब में न सिर्फ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसी शख्सियतों की प्रेरणादायक कहानियां हैं, बल्कि भारतीय मुद्रा के ज़रिए राष्ट्रीय प्रतीकों और सांस्कृतिक धरोहरों को भी जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: Zero Poverty Abhiyan UP: यूपी के इन लोगों के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, बैंक से लेकर मल्टीनेशनल में मिलेगी नौकरी