Kushinagar News: बाइक से आए...फिर महिला पर कर दिया पेट्रोल बम से अटैक, लपटों से आसमान लाल, दूर-दूर तक दिखा भयानक मंजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2853048

Kushinagar News: बाइक से आए...फिर महिला पर कर दिया पेट्रोल बम से अटैक, लपटों से आसमान लाल, दूर-दूर तक दिखा भयानक मंजर

Kushinagar News: कुशीनगर में एक महिला के घर पर पेट्रोल बम से हमला हुआ है. आरोप है कि महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Kushinagar News
Kushinagar News

Kushinagar News: कुशीनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार नकाबपोशों ने एक महिला के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. नकाबपोशों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस हमले में तीन बदमाश शामिल हैं. यह घटना अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भलूहीं गांव की है.

पूरे गांव में दहशत का माहौल
आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला कर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. देखते ही देखते आग ने विकराल ले लिया. गनीमत रही कि महिला की जान बच गई, लेकिन इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर पर ही थी. इसी दौरान अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई देने लगी और आग की लपटें उठने लगीं. हालांकि, महिला की जान बच गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. उधर, लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Lucknow News: नहीं रहे UP STF बनाने वाले पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता, बिकरु कांड की जांच में निभाई अहम भूमिका, पुलिस महकमे में शोक की लहर

Trending news

;