Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता का लखनऊ में निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. पूर्व डीजीपी ने कानपुर के बहुचर्चित बिकरु कांड की जांच में अहम भूमिका निभाई थी. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता का निधन हो गया है. 84 साल की उम्र में केएल गुप्ता ने बुधवार देर रात लखनऊ में आखिरी सांस ली. वह 1965 बैच के आईपीएस अफसर थे. अपने कार्यकाल के दौरान वह यूपी पुलिस के मुखिया समेत कई बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दी है. उनके निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.
पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता के परिवार में पत्नी वीना गुप्ता, बेटे विशाल और बेटी चारु हैं. उनका बेटा विशाल डिफेंस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन न्यूजीलैंड में इंस्ट्रक्टर हैं. जबकि, उनकी बेटी चारु न्यूयॉर्क में कॉरपोरेट एक्सक्यूटिव हैं.
आज होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, आज महानगर स्थित उनके विज्ञान पूरी आवास से शव यात्रा भैसा कुंड के लिए रवाना होगी. उनके अंतिम संस्कार में पूर्व डीजीपी के परिवार और यूपी पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे. सभी केएल गुप्ता के घर पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनके निधन से उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ा झटका लगा है. उनकी कमी विभाग हमेशा महसूस करेगा.
पूर्व डीजीपी ने की STF की स्थापना
2 अप्रैल 1998 से 23 दिसंबर 1999 तक केएल गुप्ता राज्य के शीर्ष पुलिस अफसर के रूप में काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल में मई 1998 में STF की स्थापना हुई थी. उन्होंने STF बनाने में पूरा सहयोग दिया था. STF को पहली बड़ी सफलता गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ला को मारने में मिली थी.
बिकरु कांड की जांच में अहम भूमिका
पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता ने कानपुर के बिकरु कांड की जांच में अहम भूमिका निभाई थी. 24 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज बीएस चौहान के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच आयोग के गठन की मंजूरी दी थी. जांच के लिए जो आयोग बनाई गई थी, उसमें जस्टिस शशिकांत अग्रवाल के अलावा केएल गुप्ता भी बतौर सदस्य शामिल थे.
यह भी पढ़ें: शाइन सिटी घोटाले का 'मास्टरमाइंड' तेज नारायण मथुरा से गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी कर नेपाल में बनाया था ठिकाना