Delhi Meerut Expressway Diversion: कल सावन का दूसरा सोमवार है. इसके साथ ही हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे कांवड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Trending Photos
Delhi Meerut Expressway Diversion: आज से मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. अब सिर्फ छोटे वाहन जैसे कार, बाइक, स्कूटर आदि ही इस एक्सप्रेस वे से गुजर सकेंगे. जानते हैं इस पूरे रूट डायवर्जन के बारे में. एनएच-58 हाईवे पर भी भारी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी/मध्यम वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबधित रहेंगे. हल्के वाहन मेरठ और दिल्ली की ओर आते-जाते रहेंगे.कहा जा रहा है कि यदि आगे भी कांवड़ियों की संख्या बढ़ी तो ट्रैफिक पुलिस और बदलाव कर सकती है.
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे वनवे
कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की संख्या बढ़ने पर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को वनवे करने के साथ ही भारी वाहनों ट्रक, बस, ट्रोला, ट्रैक्टर आदि का संचालन प्रतिबंधित किया जा रहा है. वहीं, हल्के वाहन मेरठ और दिल्ली की ओर चलते रहेंगे.
कौन से भारी व्हीकल प्रतिबंधित होंगे
बता दें कि भारी वाहनों में ट्रक, बस, ट्रोला, ट्रैक्टर आदि आते हैं. अब ये वाहन आज से मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से नहीं गुजर सकेंगे. एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि सभी तरह के भारी और मध्यम वाहन प्रतिबंधित कर दिए हैं. आगामी 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा नहर पटरी चौधरी चरण सिंह मार्ग कांवड़ मार्ग पर समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिस की तैनाती
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र के अनुसार सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी/मध्यम वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. हल्के वाहन चलेंगे. वहीं, आगामी 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा नहर पटरी चौधरी चरण सिंह मार्ग कांवड़ मार्ग पर समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.एसपी यातायात मेरठ राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्यों के डाक कांवड़ियों के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को 19 जुलाई की रात 10 बजे से वन-वे कर दिया है.
23 जुलाई तक वाहन प्रतिबंधित
चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर अब 23 जुलाई तक सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. रविवार को हल्के वाहन, जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार की ओर में आना-जाना है, उनकी आवाजाही नेशनल हाईवे 58 पर बायीं लेन से होगी.