यूपी के इन जिलों में खुले 4 नए इंजीनियरिंग कॉलेज, योगी सरकार का शानदार प्‍लान, खुशी से झूम उठे छात्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2740071

यूपी के इन जिलों में खुले 4 नए इंजीनियरिंग कॉलेज, योगी सरकार का शानदार प्‍लान, खुशी से झूम उठे छात्र

UP Latest News: अगर आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं या भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है.आपको बता दें कि प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से बस्ती गोंडा, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ के नवस्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज अपने-अपने परिसरों से संचालित होंगे.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए राहतभरी खबर है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को पूरी तरह रोजगारोन्मुख बनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के अधिक अवसर मिलेंगे, जिससे उन्हें उद्योगों से जुड़ने और रोजगार पाने में मदद मिलेगी. 

चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज अपने परिसर से होंगे संचालित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तकनीकी शिक्षा की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में बताया गया कि अगले शैक्षणिक सत्र से बस्ती, गोंडा, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ के नवस्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज अपने परिसरों से संचालित होंगे.इससे स्थानीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से आईटीआई हुए आधुनिक
प्रदेश में 324 सरकारी और 2982 निजी आईटीआई संचालित हो रहे हैं. इनमें से 212 सरकारी आईटीआई को टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इसके परिणामस्वरूप 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को अप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर मिले हैं.वहीं, पीएम इंटर्नशिप योजना में अब तक 30 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. 

प्लेसमेंट के नए रिकॉर्ड
डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में इस वर्ष 1.64 लाख छात्रों का नामांकन हुआ है और अधिकतम सालाना पैकेज 59.91 लाख रुपये का मिला है. वहीं, गोरखपुर स्थित एमएमएमयूटी विश्वविद्यालय के छात्रों को भी 52 लाख रुपये तक का पैकेज मिला है.

छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति का मिलेगा पूरा लाभ
सीएम ने स्पष्ट किया कि राज्य में कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि तकनीकी शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और व्यावहारिक ज्ञान का माध्यम बने. 

और पढ़ें:  नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में आंधी-बारिश का कहर, आकाशीय बिजली से 6 की मौत, सीएम योगी ने अफसरों से मांगी तत्काल रिपोर्ट

ओबीसी वोटों के लिए दिखावा कर रही हैं बीजेपी और कांग्रेस... जातिगत जनगणना पर मायावती का तीखा हमला

TAGS

Trending news

;