UP Nursing Courses Admission Process: यूपी में नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई. विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में 11 हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों को CNET 2025 में बैठना होगा.
Trending Photos
CNET 2025: अगर आप नर्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. प्रदेश के सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा 21 मई को होगी
इन सीटों पर प्रवेश के लिए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा 21 मई को प्रदेश स्तरीय संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (CNET 2025) कराई जाएगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से 1:20 बजे तक होगी और इसके लिए प्रदेशभर में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का प्रवेश पत्र 14 मई को जारी किया जाएगा.
सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में कितनी-कितनी सीटें
- बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेजों में 1370 सीटें
- बीएससी नर्सिंग के लिए निजी कॉलेजों में 10325 सीटें
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग
-सरकारी कॉलेजों में 50 सीटें
-निजी कॉलेजों में 2003 सीटें
एमएससी नर्सिंग
- सरकारी कॉलेजों में 85 सीटें
- निजी कॉलेजों में 756 सीटें
परीक्षा के लिए कहां करें आवेदन
आवेदन करने के लिए www.abvmuup.edu.in वेबसाइट पर जाएं और कॉमन नर्सिंग इंट्रेंस टेस्ट (CNET 2025) पर क्लिक करें.
इन जिलों में होगी परीक्षा
आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, बांदा, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर में परीक्षा होगी.
जो भी उम्मीदवार नर्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, वे समय पर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं!
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस में 28 हजार नए पदों पर भर्ती का ऐलान, सिपाही-सब इंस्पेक्टर और जेल वार्डन की पोस्ट निकली
ये भी पढ़ें: तीन साल का इंतजार खत्म, यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लिखित परीक्षा का ऐलान