UP Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस में सीधी भर्ती, मिलेगा 20% आरक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2790680

UP Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस में सीधी भर्ती, मिलेगा 20% आरक्षण

UP Agniveer Reservation: पुलिस भर्ती में पहली बार अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू की जा रही है. इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के लिए भी 3800 पद आरक्षित रहेंगे. 

 UP Agniveer Reservation
UP Agniveer Reservation

UP Agniveer Reservation: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को तोहफा दे दिया है.  सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए करिअर के ऑप्शन खोल दिए गए हैं.यूपी पुलिस में अब अग्निवीरों को उनके चार साल के कार्यकाल के बाद पुलिस भर्ती में विशेष रिजर्वेशन दिया जाएगा.  यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल, पीएसी (PAC) और कॉन्स्टेबल घुड़सवार और फायरमैन की भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण दिए जाने का ऐलान किया गया है. शासनादेश शुक्रवार को यूपी सरकार ने जारी कर दिया.  महिलाओं के लिए 3800 पद आरक्षित रहेंगे.  सब-इंस्पेक्टर पद के लिए अधिकतम उम्र में तीन साल की छूट मिलेगी.

जून के दूसरे सप्ताह में भर्ती विज्ञापन Recruitment Advertisement in the second week of June
प्रदेश पुलिस में इस महीने के दूसरे सप्ताह से लगभग 23763 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इन भर्तियों को लेकर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस भर्ती बोर्ड के सूत्रों के अनुसार जून के दूसरे हफ्ते में इन 24 हजार पदों पर भर्ती के लिए औपचारिक विज्ञापन जारी किया जा सकता है.  इसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. भर्ती बोर्ड ने पुलिस मुख्यालय को पहले ही सिपाही के 19220 पदों और उप निरीक्षक (SI) के 4543 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेज दिया है. 

पूर्व अग्निवीरों के लिए भविष्य के लिए नए रास्ते 
अग्निवीरों को लेकर यह आदश गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है.  इस संबंध में प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी किया है जिसमें साल  2026 और उसके बाद चार साल की सेवा से बाहर होने वाले पूर्व अग्निवीरों को पुलिस में भर्ती होने का अवसर मिलेगा.  ऐसे में आने वाले पूर्व अग्निवीरों के लिए सेवा काल के बाद भविष्य के लिए नए रास्ते भी खुल जाएंगे. प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद की ओर से जारी किए गए आदेश में उन्हें अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट भी प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. अग्निवीर योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में चार साल के लिए भर्ती की जाती है.

इन नौकरियों में मिलेगा आरक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य पुलिस बल में कांस्टेबल, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन सहित कई पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया था. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह जानकारी दी थी. 

TAGS

Trending news

;