इस दिन UPPSC की सबसे बड़ी परीक्षा, यूपी में 2 साल से 10 लाख अभ्‍यर्थी कर रहे थे एग्‍जाम का इंतजार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2848135

इस दिन UPPSC की सबसे बड़ी परीक्षा, यूपी में 2 साल से 10 लाख अभ्‍यर्थी कर रहे थे एग्‍जाम का इंतजार

UPPSC RO ARO Exam Date: पिछले साल हुई लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया था. सरकार ने पेपर रद्द करते हुए दोबारा परीक्षा कराने का आश्‍वासन दिया था. अब एक बार फ‍िर से लिखित परीक्षा होने जा रही है. 

Uttar Pradesh Public Service Commission
Uttar Pradesh Public Service Commission

UPPSC RO ARO Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस बार आरओ/एआरओ की प्री परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. अभ्‍यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

75 जिलों के 2382 केंद्रों पर होगी परीक्षा 
बता दें कि आरओ/एआरओ की प्री परीक्षा 27 जुलाई को प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी. आयोग के मुताबिक, अभ्‍यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. परीक्ष शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. वहीं, परीक्षा में नकल करने या कराते हुए पकड़े जाने पर अपराधी को आजीवन कारावास की सजा के साथ एक करोड़ का जुर्माना भी भरना होगा. 

एआई से होगी निगरानी 
आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए चाक-चौबंद तैयारी की गई है. इस बार एआई, सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया से भी निगरानी होगी. आरओ/एआरओ परीक्षा को शुचितापूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए आयोग और सरकार की अभूतपूर्व तैयारी की गई है. परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र सुरक्षा से लेकर बायोमेट्रिक पहचान तक बहुस्तरीय निगरानी व्यवस्था की गई है. एआई आधारित अलर्ट सिस्टम, सीसीटीवी स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से सख्ती बढ़ाई गई है. जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की गई है. 75 जिलों के 2382 केंद्रों पर 10.76 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 

फरवरी 2024 में होनी थी परीक्षा 
बता दें कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 इससे पहले 11 फरवरी 2024 को होनी थी. लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था. पेपर लीक के बाद ही यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 लागू किया था. अब नकल करने या कराने वालों पर गंभीर कार्रवाई की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें : PET 2025: कब होगी PET 2025 की परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बता दी डेट

यह भी पढ़ें : Noida Rojgar Mela: नोएडा में सजेगा बड़ा रोजगार मेला, 500 से ज्यादा युवाओं को जॉब का मौका, जानें क्या चाहिए डॉक्यूमेंट?

TAGS

Trending news

;