UP Police Bharti: सिपाही भर्ती की ज्वाइनिंग डेट आई, इस तारीख से एक साथ ट्रेनिंग लेंगे 60600 सिपाही
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2714302

UP Police Bharti: सिपाही भर्ती की ज्वाइनिंग डेट आई, इस तारीख से एक साथ ट्रेनिंग लेंगे 60600 सिपाही

UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. अब यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की ज्वॉइनिंग डेट आ गई है. इसके साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन की तारीख भी तय हो गई है. पढ़िए पूरी डिटेल

UP Police Bharti
UP Police Bharti

UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की ज्वॉइनिंग डेट का इंतजार अब खत्म हो गया है. इसके साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन और कैरेक्टर वेरिफिकेशन की तारीख भी तय हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इसी महीने 21 अप्रैल से मेडिकल मेडिकल एग्जामिनेशन और कैरेक्टर वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद जून से ट्रेनिंग दी जाएगी. आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा हुई है. जिसमें चुने गए अभ्यर्थियों की जेसीटी (ज्वॉइनिंग कांस्टेबल ट्रेनिंग) जून से शुरू होगी.

14 जून से होगी जनरल ट्रेनिंग
इसका पूरा कार्यक्रम डीजीपी मुख्यालय में आईजी स्थापना ने जारी कर दिया है. जो पत्र सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को भेजे गए हैं, उनके मुताबिक चुने गए अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जामिनेशन और कैरेक्टर वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद 17 जून से जिलों में उनकी जनरल ट्रेनिंग होगी. जिसमें उन्हें पुलिस के कामकाज के बारे में बताया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

एकसाथ 60,600 सिपाही होंगे प्रशिक्षित
फिर 21 जुलाई से सभी चुने गए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग सेंटर्स में भेजा जाएगा, जहां 9 महीने तक उन्हें ट्रेनिंग दी  जाएगी. इसके लिए ट्रेनिंग डायरेक्टरेट ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ट्रेनिंग सेंटर्स की क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया जा चुका है, जिससे मौजूदा समय में प्रदेश में 60,600 सिपाहियों को एकसाथ ट्रेनिंग दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती का मौका! ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, पंजाबी-मराठी जैसी भाषाओं में भी परीक्षा

TAGS

Trending news

;