UPPSC RO ARO Exam: RO/ARO प्री परीक्षा से पहले लोक सेवा आयोग की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. जो अभ्यर्थी परीक्षा देने जा रहे हैं, उन्हें गाइडलाइन जरूर पढ़ लेनी चाहिए.
Trending Photos
UPPSC RO/ARO Exam: लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ (RO/ARO) प्री परीक्षा कल यानी 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी. प्रदेशभर में कुल 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10 लाख 76 हजार से अधिक अभ्यर्थी एक पाली में सुबह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा देंगे. परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन स्तर से सख्त निर्देश दिए गए हैं. कहीं पर भी गड़बड़ी मिली तो परीक्षा केंद्र के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. नकल माफिया पर भी नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. गैंगस्टर और एनएसए के तहत नकल माफिया पर कार्रवाई की जाएगी.
कल एक पाली होगी परीक्षा
RO/ARO प्री परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर 45 मिनट पहले 8:45 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. यानी परीक्षा शुरू होने से निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पहले 8 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल और फोटो कॉपी साथ लेकर जानी होगी. अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा लोक सेवा आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है. 10 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे.
प्रयागराज में बनाए गए 106 परीक्षा केंद्र
संगम नगरी प्रयागराज में आरओ एआरओ प्री परीक्षा के लिए कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रयागराज में करीब 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम रवींद्र कुमार मानदेड़ ने प्रयागराज के शहरी इलाकों के कई परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी परीक्षा केंद्रों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं. परीक्षा कक्ष की व्यवस्थाओं के साथ स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी कैमरे और दूसरी व्यवस्थाओं की निगरानी खुद डीएम ने की है. डीएम रवींद्र कुमार मानदेड़ ने कहा कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
अमेठी में 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
अमेठी में 13 केंद्र बनाए गए हैं. यहां 5376 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीएम ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश कि परीक्षा से पहले केंद्रों पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें. परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए अमेठी डिपो से 35 अतिरिक्त रोडवेज बसें भी संचालित की जाएंगी.
जालौन में डीएम ने किया निरीक्षण
जालौन में भी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की नकलविहीन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. परीक्षा से पहले जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए. जिले में रविवार को 19 परीक्षा केंद्रों पर RO ARO की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 8088 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
बिजनौर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए
बिजनौर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. एसपी सिटी, सीओ सिटी ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम और कमरों का निरीक्षण किया. कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : इस दिन UPPSC की सबसे बड़ी परीक्षा, यूपी में 2 साल से 10 लाख अभ्यर्थी कर रहे थे एग्जाम का इंतजार
यह भी पढ़ें : Agniveer Bharti 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, लिखित परीक्षा के बाद अब सेना कराएगी फिजिकल टेस्ट, पढ़ें कब जारी होगा शेड्यूल?