UP Lekhpal Bharti 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार राजस्व विभाग में लंबे समय से खाली पड़े हजारों पदों को जल्द भरने जा रही है. राजस्व विभाग में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं.
Trending Photos
UP Revenue Department Bharti 2025: उत्तर प्रदेश सरकार जमीन संबंधी मामलों में जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्व विभाग में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने की तैयारी में है. इसके तहत नायब तहसीलदार, लेखपाल और राजस्व लिपिक के कुल 9640 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों में सर्वाधिक संख्या लेखपालों की है. आइए जानते हैं यूपी में लेखपाल की भर्ती के लिए कितन पद हैं.
खाली पदों की भरने की प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री योग के आदेशानुसार, राजस्व परिषद ने इन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आदेश दिए थे कि राजस्व विभाग में खाली पदों को अभियान चलाकर जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि जमीन से जुड़े मामलों में तेजी लाई जा सके. इसके बाद अब भर्ती प्रस्ताव संबंधित आयोगों को भेज दिए गए हैं.
कौन से पदों पर भर्ती सबसे ज्यादा
राज्य सरकार की योजना के मुताबिक लेखपाल के सबसे ज्यादा 7531 पदों पर भर्ती की जाएगी. यूपी में लेखपाल के 30837 पद हैं. इन पदों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से भरा जाएगा. लेखपाल के कुल 30,837 पदों में ये रिक्तियां वर्षों से लंबित थीं. नायब तहसीलदार के कुल पदों की संख्या 1234 है. इनमें नायब तहसीलदार के 353 पद खाली हैं. इनकी भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेजा गया है. राजस्वलिपिक के 10406 पद हैं, जिनमें 4694 रिक्त हैं। इनमें 2938 पद पदोन्नति और 1756 सीधी भर्ती से भरे जाएंगे. पदोन्नति वाले पदों को भरने के लिए राजस्व परिषद स्तर से कार्यवाही शुरू की गई है. राजस्व परिषद ने संबंधित आयोगों को भर्ती प्रस्ताव भेजने के साथ अनुरोध किया है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए.