UP Teacher Bharti: यूपी के 4512 ऐडेड स्कूलों में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, खाली हैं 13,206 पद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2714536

UP Teacher Bharti: यूपी के 4512 ऐडेड स्कूलों में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, खाली हैं 13,206 पद

Teacher Bharti In UP: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द राहत मिल सकती है. आपको बता दे कि विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग योग्यता के आधार पर होने वाली भर्ती से उत्पन्न विवादों को खत्म करने के लिए यूपी बोर्ड ने प्रस्ताव भेजा है कि अब चयन प्रक्रिया राजकीय विद्यालयों की नियमावली के अनुसार होगा. 

Teacher recruitment in UP
Teacher recruitment in UP

UP Teacher Recruitment​: उत्तर प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.अब इन विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और प्रवक्ता (PGT) के पदों पर चयन राजकीय विद्यालयों की चयन नियमावली के अनुसार किया जाएगा.

भर्ती में एकरूपता लाने की कोशिश
अब तक एक ही बोर्ड से जुड़े दो अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती होती रही है, जिससे अभ्यर्थियों के बीच असमंजस और विवाद की स्थिति बनी रहती थी. इसे खत्म करने के लिए यूपी बोर्ड ने शासन को प्रस्ताव भेजा है कि 100 साल पुराने इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम, 1921 की जगह अब राजकीय स्कूलों की एलटी ग्रेड और प्रवक्ता नियमावली के तहत चयन प्रक्रिया लागू की जाए.

9043 पदों पर होगी भर्ती
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 2460 राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में कुल 9043 रिक्त पदों की जानकारी भेज दी है. इनमें सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के 7385 पद (2525 महिला, 4860 पुरुष) और प्रवक्ता के 1658 पद शामिल हैं.

सहायता प्राप्त कॉलेजों में भी बड़े स्तर पर भर्ती
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) के 3539 और प्रवक्ता (PGT) के 624, कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नवगठित आयोग द्वारा कराई जाएगी.

पुरानी भर्तियों में उठे विवाद
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और विषयों के चयन को लेकर भी पूर्व में कई विवाद हुए है 
उदाहरण के लिए, हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान विषय न पढ़ाए जाने के बावजूद जीव विज्ञान शिक्षकों की भर्ती होने से बेरोजगारों ने कोर्ट में सैकड़ों याचिकाएं दाखिल की थीं. 2016 में भी नियमावली संशोधन का प्रयास किया गया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी.

अब नई व्यवस्था की तैयारी
अब जबकि राजकीय विद्यालयों की एलटी और प्रवक्ता भर्ती नियमावली में संशोधन हो चुका है, यूपी बोर्ड के ने स्पष्ट किया है कि टीजीटी-पीजीटी की भर्ती भी इसी के आधार पर करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग को दी जाएगी.

और पढे़ं: अग्निवीर भर्ती का मौका! ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, पंजाबी-मराठी जैसी भाषाओं में भी परीक्षा

Bank jobs: यूपी में युवाओं के लिए गुड न्यूज, बैंक में निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन की तारीख और प्रक्रिया

TAGS

Trending news

;