Noida Schools News: शिवरात्रि को लेकर कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा पुलिस और प्रशासन 24 घंटे अलर्ट और तैनात है. इसी बीच नोएडा डीएम ने 23 जुलाई को शहर के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है.
Trending Photos
नोएडा: 23 जुलाई 2025 को शिवरात्रि के पावन अवसर पर नोएडा जिले में सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने इस संबंध में सार्वजनिक आदेश जारी करते हुए कहा कि जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी स्कूलों को छुट्टी की जानकारी दे दी है. अब 24 जुलाई को सभी स्कूल व दफ्तर दोबारा खुलेंगे.
कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम
शिवभक्तों की आस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नोएडा प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. जगह-जगह भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. कांवड़ यात्रा के चलते जिले के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.
मेरठ रेंज में 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात, नोएडा में अलर्ट मोड
पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कांवड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं. मेरठ रेंज— जिसमें मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिले शामिल हैं—में 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर 57 जोन और 155 सेक्टर बनाए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
नोएडा में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था
नोएडा में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा है. यहां फरीदाबाद और दक्षिणी दिल्ली से आने-जाने वाले कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शिवरात्रि के दिन इनकी संख्या चरम पर पहुंचने की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज मार्ग पर जाम की स्थिति बन सकती है.
ये भी पढ़ें: शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या अंतर, जानें यूपी में कितने ज्योतिर्लिंग और क्या है इनकी पौराणिक कहानी
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !