Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए नई तकनीक लॉन्च की है. इस नई तकनीक का लाभ लेने के लिए कावंड़ियों को अपने मोबाइल पर बस एक क्लिक करना होगा, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित, सुविधाजनक और पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगी.
Trending Photos
Neena Jain/Saharanpur: अब कावड़िया भी नई तकनीक का लाभ लेकर हाईटेक तरीके से कांवड़ यात्रा कर सकेंगे. 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा से पहले सहारनपुर जिला प्रशासन ने एक खास पहल शुरु की है. इसके लिए कांवड़ियों को बस अपने मोबाइल पर एक क्लिक करना होगा और उसके बाद उनकी पूरी यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी.
सहारनपुर कांवड यात्रा 2025 को सकुशल एवं सुविधाजनक सम्पन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड का लोकार्पण किया. इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी मनीष बंसलकी उपस्थिति रहे. मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर एवं इनकी टीम द्वारा विकसित किया गया क्यूआर कोड कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण पहल है.
मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने बताया कि इसके माध्यम से कांवडियों को अपने नजदीकी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी एवं पैट्रोल स्टेशन, ढाबा एवं रेस्टोरेंट, थाना चौकी, कांवड मार्ग एवं कांवड शिविर सहित हेल्पलाईन नम्बरों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. यह तकनीक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी काफी सहायक होगी.
इस कार्य के लिए जिलाधिकारी सहारनपुर और उनकी पूरी टीम की सराहना की जा रही है.
यह क्यू आर कोड जनपद के मुख्य कांवड़ मार्ग, सभी शिविरों, सभी साईनजों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे जिससे एक क्लिक या स्कैन करने पर कांवडियों को सभी सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में हुंडदंग मचाने वाले सावधान! डीजे और गानों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, साया बनके पुलिस चलेगी साथ
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !