Shahjahanpur news: शाहजहांपुर जिले की एक बेटी को एक दिन का एसपी बनाया गया. कुर्सी पर बैठते ही छात्रा ने आई शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया.इस दौरान जिले के बड़े अधिकारी कुर्सी के बगल में ही खड़े रहे.
Trending Photos
शिवकुमार/शाहजहांपुर: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शाहजहांपुर में एक बेटी को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. इस दौरान एसपी की कुर्सी पर बैठकर जिले की बेटी ने फरियादियों की सुनवाई की और थानेदारों को कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान बेटी ने कहा कि पुलिस का काम जितना देखने में आसान लगता है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदारी भरा है.
पुलिसकर्मियों ने किया सेल्यूट
इस दौरान एसपी की कुर्सी पर बैठकर बेटी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक महिला सशक्तिकरण को लेकर कविता भी सुनाई. दरअसल पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दसवीं की छात्रा ओशीन अनेजा को 1 दिन का एसपी बनाने का फैसला किया. बाकायदा ओशीन अनेजा को पुलिसकर्मियों ने सेल्यूट किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने ओशीन अनेजा को अपनी कुर्सी पर बैठाया.
फरियादियों की सुनी समस्याएं
एसपी की कुर्सी पर बैठकर ओशीन अनेजा ने जिले भर से आए फरियादियों की बारीकी से उनके समस्याओं को सुना. इसके बाद फोन पर ही संबंधित थानेदारों को कार्रवाई के निर्देश दिए जिस पर कार्यवही भी की गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के नए फेस के तहत यह फैसला लिया गया कि जिले की एक बेटी को एक दिन का एसपी बनाया जाएगा. जो लोगों की फरियाद सुनेगी.
क्या बोली ओशीन अनेजा?
इस पहल से बेटियों में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा. वहीं एसपी की कुर्सी संभालने के बाद एक दिन की एसपी बनी ओशीन अनेजा का कहना है कि पुलिस का काम जितना देखने में आसान लगता है, उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदारी भरा है. एक-एक फरियादियों की बात को सुनना और कार्रवाई करना सबसे जिम्मेदारी भरा काम होता है. इस कुर्सी पर बैठकर बेटी ने खुद को गौरान्वित महसूस किया.