यूपी में अखिलेश-मायावती का खेल बिगाड़ेगे ओवैसी, पंचायत चुनाव से पहले AIMIM का बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2809669

यूपी में अखिलेश-मायावती का खेल बिगाड़ेगे ओवैसी, पंचायत चुनाव से पहले AIMIM का बड़ा ऐलान

UP Panchayat Chunav: उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव के जरिए ही राजनीतिक पार्टियां 2027 विधानसभा की जमीन तैयार करेंगी. इससे पहले ओवैसी की पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.  

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

UP Panchayat Chunav: यूपी पंचायत चुनाव में अभी भले ही समय है, लेकिन सियासी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सियासी दल पंचायत चुनाव के जरिए 2027 विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. हैदराबाद के सांसद व  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी यूपी पंचायत चुनाव में रुचि दिखाई है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया है. 

AIMIM ने किया पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी यूपी के पंचायत चुनाव में उतरने का मन बना ली है. जिला पंचायत सदस्य के साथ, वार्ड के चुनाव में भी AIMIM ने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे AIMIM यूपी इकाई के पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद ने दावा किया कि वह पूरे उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए सभी जिलों में बूथ स्तर से लेकर संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है. 

2027 चुनाव में अपनी स्थिति परखना चाहती है AIMIM
इसरार अहमद ने कहा कि अभी उनकी पार्टी अकेले पंचायत चुनाव में उतरने के लिए तैयारी कर रही है. आने वाले दिनों में अगर कोई गठबंधन चाहता है तो शीर्ष नेतृत्व इस पर फैसला लेगा, लेकिन मौजूदा समय में AIMIM अपने दम पर पंचायत चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. AIMIM नेता ने कहा कि पंचायत चुनाव के जरिए उनकी पार्टी विधानसभा 2027 के चुनाव में अपनी स्थिति को भी परखना चाहती है. 

सपा और बसपा का समीकरण बिगाड़ेगी AIMIM
बता दें कि उत्तर प्रदेश में AIMIM के पंचायत चुनाव में उतरने से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सियासी समीकरण बिगड़ सकता है. दोनों दलों की पंचायत चुनाव में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पंचायत चुनाव में मुस्लिम मतों का बिखराव देखने को मिल सकता है. मुस्लिम मतों का बिखराव समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ बीएसपी की राह को कठिन बनाएगा. 

यह भी पढ़ें : मैगी ज्यादा खाते हैं... अरविंद राजभर का अखिलेश पर निशाना, सुभासपा ने फूंका मऊ की सदर सीट पर उपचुनाव का बिगुल!

यह भी पढ़ें :  UN में जय श्रीराम के साथ किया था स्पीच का आगाज.. अब चंद्रशेखर रावण पर लगाए गंभीर आरोप, कौन हैं अचानक सुर्खियों में छाई डॉ.रोहिणी घावरी?

TAGS

Trending news

;