उन्‍नाव और बाराबंकी तक चलाएंगे मेट्रो...अखिलेश यादव का 2027 चुनाव से पहले बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2830151

उन्‍नाव और बाराबंकी तक चलाएंगे मेट्रो...अखिलेश यादव का 2027 चुनाव से पहले बड़ा ऐलान

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर वादे करने लगे हैं. अब उन्‍होंने लखनऊ मेट्रो को बाराबंकी और कानपुर मेट्रो को उन्‍नाव तक चलाने का ऐलान किया है. 

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

UP Politics: यूपी में 2027 चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष विधानसभा चुनाव पहले कई बड़े वादे कर रहे हैं. अब सपा अध्‍यक्ष ने लखनऊ मेट्रो को बाराबंकी तक और कानपुर मेट्रो को उन्‍नाव तक चलाने का ऐलान कर दिया है. सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सपा अध्‍यक्ष ने ये वादा किया. वहीं, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फ‍िर से सरकार पर हमला बोला है. इस बार अखिलेश यादव ने नदियों में फैल रहे प्रदूषण को लेकर निशाना बनाया है. सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए है, जिससे नदियों में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. 

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं. नालों का पानी और गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है. बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया कि हर जिले में सड़क पर और खेत के किनारे टीले बने हुए हैं. लखनऊ के अकबर नगर के लोगों को उजाड़ दिया गया है. उनकी बुनियादी जरूरतें पर ध्यान नहीं दिया गया. कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. कितने लोग बेरोजगार हो गए हैं. 

नाले में रिवर फ्रंट बनाना चाह रही सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नाले में रिवर फ्रंट बनाना चाह रही, जो नदियों पर बनता है. सपा सरकार के समय रिवर फ्रंच वरुणा नदी पर बनाया जा रहा था, उसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया. सपा सरकार के समय कोशिश की गई थी कोई भी गंदा पानी वरुणा नदी में न जाए, अगर जाए तो ट्रीट होकर जाए. यही चीज गोमती नदी के साथ लागू है. यही हमको-आपको करना पड़ेगा. अगर शहर के बीच कोई नदी है तो उसमें नाले का पानी सीधा न जाए. तभी आने वाले समय में नदियां साफ दिखाई देगी. 

मथुरा-वृंदावन के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा 
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर को लेकर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन को लेकर जनता कभी माफ नहीं करेगी. सरकार कॉरिडोर बनाने के नाम पर लोगों को उजाड़ रही है. छोटे व्यापारियों को उजाड़ कर बड़े कारोबारियों को कॉरिडोर के नाम पर बसाया जाता है. भाजपा के आरएसएस साथी जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं.  पहले कम दाम पर जमीन ली जाती है फिर ऊंची कीमत पर बेचते हैं. भाजपा आस्था को व्यापार बना रही है. भाजपा के मुआवजा घोटाले में सपा सरकार बनने पर जांच होगी. 

उन्‍नाव तक मेट्रो चलाने का वादा 
अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस घटिया बना है. सपा सरकार बनने पर कानपुर मेट्रो उन्नाव तक चलाएंगे और लखनऊ मेट्रो बाराबंकी तक चलाएंगे. सपा मुखिया ने कहा कि नितिन गडकरी इतने अच्छे मंत्री हैं, मगर यूपी सरकार में बैठे लोग उनसे कुछ मांग ही नहीं रहे. चंबल एक्सप्रेस-वे आज तक नहीं बन सका. यह एक्सप्रेस-वे जिन राज्यों से गुजरता है, उन सभी में भाजपा की सरकार है. भाजपा सरकार अटल जी के गांव में सड़क नहीं बनाना चाहती. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें : कौन होगा बीजेपी का नया बॉस? यूपी भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष की रेस में इन नामों की चर्चा

यह भी पढ़ें :  मछली की तरह तड़प रहे अखिलेश....कथावाचक धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री पर दिए बयान पर डिप्‍टी सीएम ने घेरा

TAGS

Trending news

;