Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव 2027 चुनाव से पहले महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया.
Trending Photos
Akhilesh Yadav PC: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा कर दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार में महिलाओं, माताओं और बहनों का सम्मान करेंगे. महिलाओं को स्त्री सम्मान समृद्धि योजना शुरू की जाएगी. गरीब महिलाओं को हर महीने 3 हजार रुपये की मदद करेगी. इतना ही नहीं 2027 में सपा सरकार में पुलिस विभाग में महिलाओं की भर्ती में भी बदलाव करेंगे. 2027 के विधानसभा चुनाव में ज्यादा महिलाओं को टिकट दिया जाएगा.
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है. महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बहन-बेटियों ने भाजपा सरकार से दूरी बना ली है. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार आई तो हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगे. सरकार दावा कर रही है कि हर जगह डाटा सेंटर बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेटा स्टोर कहां करना है ये बड़ा सवाल है. डेटा सेंटर को लेकर विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं. चुनाव आयोग का डेटा सिक्योर रहे इस पर काम करना चाहिए. चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है. चुनाव में इनके (BJP) लोग वर्दी और बिना वर्दी के वोटरों को रोक रहे थे. पुलिस अधिकारी का महिलाओं पर रिवॉल्वर तानने का वीडियो सबने देखा.
कुंदरकी चुनाव में रिवॉल्व्र तानने का वीडियो सबने देखा
दरअसल, अखिलेश यादव कुंदरकी विधानसभा सीट को लेकर आरोप लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी माताएं और बहनें डरी नहीं उन्होंने वोट डाले. हमारी सरकार में महिलाओं, माताओं बहनों का सम्मान करेंगे. कुंदरकी विधानसभा का सीसीटीवी इलेक्शन कमीशन देख ले, यह सीसीटीवी सभी चैनलों पर जारी करे.
विदेश नीति कमजोर
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी फॉरेन पॉलिसी कितनी कमजोर है. कहना नहीं चाहिए दुनिया देखती है आप बुरे वक्त में किसके साथ खड़े हैं. अमेरिका जैसा देश बैलेट से वोट डलवा रहा है. अखिलेश ने कहा कि वोट डालने का तरीका बैलेट से होना चाहिए. मशीन की बटन दबाने से गुस्सा नहीं निकलता है. मेरठ के दो चुनाव में वीवी पैट की पर्चियां फोटो कॉपी कराकर गिनी गई थीं.
अधिकारियों और मंत्रियों से झगड़ा हो रहा है
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में विभागों में अधिकारियों और मंत्रियों के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा है. पहले पारले जी का पैकेट कितना बड़ा होता था, अब कितना छोटा हो गया. सब मुनाफे का खेल चल रहा है. प्लासियो मॉल बिका उनके डिप्टी सीएम कह रहे थे गलत बिक गया. किसान बाजार होटल मार्केट बन गया. Jpnic अगर वह बेचना चाहते हैं तो हम खरीदना चाहते हैं. मैं चौधरी साहब से कहूंगा कि एलडीए वीसी को चिट्ठी लिखें. जहां जमीन दिखती है वहां भाजपा कब्जा कर लेती है. ये भारतीय जमीनी पार्टी है मैं तो कहूंगा क्योटो तो नहीं बन पाया. अच्छे सुझाव के लिए इनके पास समय नहीं बचा है.
लखनऊ-अयोध्या में चार से 6 साल की बच्चियों से रेप हो रहा है
वृंदावन मथुरा में कितना आंदोलन बड़ा चल रहा है. अयोध्या के लोगों को इन्होंने धोखा दिया है. अयोध्या में ये चुनाव हार गए. अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा मंदिर इस सरकार में तोड़े. महाकुंभ में कोई पहले घटना हुई थी. उससे ज्यादा संख्या ने बढ़ पाए इसपर इन्होंने काम किया. जिनके लोग कुंभ में खो गए उसके सीसीटीवी फुटेज है. सरकार क्यों उन फुटेज को सार्वजनिक नहीं कर रही?. अखिलेश ने कहा कि लखनऊ और अयोध्या में 4 साल 6 साल की बच्चियों का रेप हो रहा है. महिला सुरक्षा का दावा फेल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : मैगी ज्यादा खाते हैं... अरविंद राजभर का अखिलेश पर निशाना, सुभासपा ने फूंका मऊ की सदर सीट पर उपचुनाव का बिगुल!
यह भी पढ़ें : यूपी में अखिलेश-मायावती का खेल बिगाड़ेगे ओवैसी, पंचायत चुनाव से पहले AIMIM का बड़ा ऐलान