Akhilesh Yadav vs Aniruddhacharya: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच सड़क पर हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सियासी गलियारों में भी इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.
Trending Photos
Akhilesh Yadav vs Aniruddhacharya: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच सड़क पर हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सियासी गलियारों में भी इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज ने बयान देकर इसे और हवा दे दी. वहीं अब अनिरुद्धाचार्य ने भी सपा अध्यक्ष से तीखा सवाल किया है.
सबसे पहले जानिए मामला क्या है
दरअसल, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आगरा से लौट रहे थे, इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर पदयात्रा के समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात हो जाती है. अखिलेश यादव, अनिरुद्धाचार्य से बातचीत के दौरन 'शूद्र' शब्द के इस्तेमाल पर सवाल पूछते हैं, इसके बाद वह कहते नजर आते हैं कि 'आज से आपका रास्ता अलग और हमरा रास्ता अलग'. इस पर अब अनिरुद्धाचार्य ने पलटवार किया है.
अखिलेश यादव पर अनिरुद्धाचार्य का पलटवार
कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछता हूं कि क्या वह यह बात किसी मुसलमान से कह सकते हैं कि हमारा रास्ता अलग और तुम्हारा रास्ता अलग? आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, आगे कहा कि जब राजा की सोच ऐसी हो सकती है तो राज्य की दिशा कैसी होगी." सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 2023 का बताया जा रहा है.
प्रिया सरोज ने भी साधा निशाना
मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने भी इस मामले को तूल दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट कर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है तो अपनी छवि सुधारने के लिए वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम हिंदू-मुस्लिम से जोड़कर देश-प्रदेश का माहौल खराब करते हैं. यही सिखाते हैं, ये अपने प्रवचन में."
यह भी पढ़ें - Changur gang member: ATS की गिरफ्त में 'छागुर गैंग' का अहम सदस्य रशीद शाह, छांगुर गैंग में ये पांचवीं गिरफ़्तारी