राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं....बृजभूषण शरण सिंह बोले-आज उदित राज ज्ञान बांट रहे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2856247

राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं....बृजभूषण शरण सिंह बोले-आज उदित राज ज्ञान बांट रहे

Gonda News: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सरयू महाविद्यालय कर्नलगंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे. लगातार धर्मांतरण के कई मामले सामने आने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि समाज को भी जागरूक रहने की जरूरत है. 

Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh

Gonda News: कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फ‍िर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुझसे भूल हुई जितना ओबीसी के लिए करना चाहिए था नहीं कर पाया वाले बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अब तो उनको मौका मिलने वाला नहीं है, हमको तो नहीं दिखाई देता है, मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं, बल्कि इस नाते कह रहा हूं कि मुझे अभी राहुल गांधी दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी राहुल गांधी के लिए नहीं है.  

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने राहुल गांधी पर बोला हमला 
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सरयू महाविद्यालय कर्नलगंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे. लगातार धर्मांतरण के कई मामले सामने आने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि समाज को भी जागरूक रहने की जरूरत है. एक तो बहुत पहले पता नहीं लगता है. बलरामपुर में पता लगा तो बहुत बाद पता लगा है और घटनाएं जो प्रकाश में आई हैं कानून उसे पर तो कार्रवाई करेगा ही लेकिन समाज को जागरूक रहना चाहिए. 

राहुल गांधी दूसरे अंबेडकर वाले बयान पर पलटवार 
वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज के बयान राहुल गांधी दूसरे अंबेडकर हैं को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चलिए उदित राज की बुद्धि को बहुत सलाम. सबसे पहले बीजेपी में आए और सांसद बने. अब उदित ज्ञान बांटने का काम कर रहे हैं. अगर राहुल गांधी को अंबेडकर बता रहे हैं तो अब जो अंबेडकर के समर्थक हैं वह विचार करें कि कांग्रेस नेता उदित राज की सोच कहां तक है. 

'कांग्रेस ने संविधान की हत्‍या की'  
कांग्रेस द्वारा भाजपा-चुनाव आयोग पर दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो स्वयं संविधान का इतना हत्यारा रह चुका हो, सन 1975 में उन्होंने क्या किया है? इतने लोगों को जेल में भेजा और आज वह पार्टी दूसरी के ऊपर आरोप लगा रही है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश को इंदिरा गांधी ने सीधा नकार दिया था. उनको तो यह बात नहीं करना चाहिए कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. 

'SIR पूरे देश में लागू हो' 
बिहार में SIR जांच को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बहुत ही जरूरी कदम है, हो पाएगा या नहीं हो पाएगा इसको एक साथ पूरे देश में लागू करके करवाना चाहिए. मतदाता बनने का अधिकार भारत के हर नागरिक को है लेकिन एक मतदाता पांच जगह मतदाता बने यह अधिकार नहीं है. इसी की आड़ में बहुत बड़ी संख्या में बांग्लादेश, रोहिंग्या, यानी कि पाकिस्तानियों का भी नाम आ रहा है जो हमारे देश में मतदाता बने हुए हैं. इसे केवल हिंदू मुसलमान की नजरिया से देखने की जरूरत नहीं है यह काम पूरे देश में होना चाहिए और बहुत सख्ती से लागू करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें : राज्‍यमंत्री और सांसद आमने सामने, कानपुर में कोतवाल पर कार्रवाई की मांग ने लिया सियासी रंग

यह भी पढ़ें : UP BJP President Names: दिनेश शर्मा या हरीश द्विवेदी...यूपी बीजेपी का अगला अध्‍यक्ष कौन? हाईकमान को भेजे गए ये 6 बड़े नाम

Trending news

;