UP Assembly Elections: पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस रणनीति बना रही है. संगठन को मजबूत करने के लिए क्रांग्रेस ने कमर कस ली है.यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित हो गई है. 10 जिलों में जिला,शहर कार्यकारिणी घोषित हो गई है.
Trending Photos
UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मिशन-2027 की तैयारियों में तेजी से जुट गई है. यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. कुछ समय से कांग्रेस लगातार ओबीसी जातियों पर फोकस कर रही है और इसका असर संगठन की नई टीम पर दिखाई दे रहा है.जोनवार स्थिति में सर्वाधिक कमेटियां प्रयाग जोन में घोषित की गई हैं. शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यकारिणी तय करके उसे स्वीकृति देने की प्रक्रिया शुरू की गई. जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक लगातार जिला व शहर की कमेटियां घोषित की जाएंगी.
यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
कांग्रेस के 133 जिला व शहर अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद जिला व शहर कमेटियों का गठन शुरू किया गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक-एक जिला व शहर इकाई की समीक्षा की.कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेश के 40 जिला व शहर इकाइयों की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. 10 जिले ऐसे हैं, जहां की जिला और शहर दोनों इकाइयों की कार्यकारिणी घोषित की गई है. अन्य में कहीं जिला तो कहीं शहर इकाई को मंजूरी दी गई है. कांग्रेस की कार्यकारिणी में करीब 60 प्रतिशत पिछड़े और दलित शामिल हैं. इस कार्यकारिणी में 20 फीसदी महिलाओं को शामिल किया गया है. जिन जिलों की कार्यकारिणी मानक के अनुरूप नहीं थीं, उन्हें सुधारने के लिए समय दिया गया है. नेताओं को बूथ स्थर पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी का कहना है कि जो नेता पंचायत चुनाव में शिद्दत से काम करेगा और अपने नेता को जिताएगा तो उसी के आधार पर आगामी विधानसभा में टिकट दिया जाएगा. यूपी में कांग्रेस पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.
सबसे ज्यादा प्रयाग जोन में..
अवध जोन में बाराबंकी, श्रावस्ती,बलरामपुर, सीतापुर तथा उन्नाव की जिला कमेटियां और रायबरेली की शहर कमेटी घोषित की गई. ब्रज जोन में पीलीभीत की जिला व शहर कमेटी, अलीगढ़ की जिला और बरेली की शहर कमेटी का ऐलान किया गया. बुंदेलखंड जोन की बात करें तो इटावा, कन्नौज, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, औरैया की जिला कमेटी और उरई की शहर कमेटी घोषित की गई. जोनवार स्थिति में सर्वाधिक कमेटियां प्रयाग जोन में घोषित की गई. पूर्वांचल जोन में अयोध्या, बलिया एवं बस्ती की जिला कमेटी, पश्चिम जोन में गाजियाबाद,बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, शामली की जिला और बिजनौर की शहर कमेटी जारी कर दी गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि संबंधित जिला और शहर अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि पूरी कार्यकारिणी के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!