पाकिस्तान के झंडे को खा गई महिलाएं ! झंडे की प्रतिकात्मक कचौड़ी बनाई, बलिया में हुआ अनोखा विरोध
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2739630

पाकिस्तान के झंडे को खा गई महिलाएं ! झंडे की प्रतिकात्मक कचौड़ी बनाई, बलिया में हुआ अनोखा विरोध

Pahalgam Terror Attack News: उत्तर प्रदेश के बलिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पर  महिलाओं ने पाकिस्तानी झंडे की कचौड़ी खाकर अनोखा विरोध जताया. आइए जानते इस दौरान महिलाओं ने क्या कहा?

 

kachori of Pakistani flag
kachori of Pakistani flag

Ballia Hindi News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. इस घटना को लेकर देश में गुस्से का माहौल है. और इसी कड़ी में बलिया की महिलाओं ने विरोध जताने का एक अनोखा तरीका अपनाया. यहां महिलाओं ने पाकिस्तानी झंडे की प्रतीकात्मक आकृति वाली हरी कचौड़ी बनाकर उसे चटनी के साथ खाया और आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.

क्या कहा महिलाओं ने?
इस अनोखे विरोध में शामिल एक महिला ने कहा कि हमने यह हरी कचौड़ी पाकिस्तान के झंडे की प्रतीक के रूप में बनाई और इसे चटनी के साथ खाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. यह संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. 

दूसरी महिला ने कहा कि पहलगाम में जो निर्दोष पर्यटकों की हत्या हुई, वह पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का नंगा नाच है. हम भारत सरकार से मांग करती हैं कि इसका सख्त जवाब दिया जाए. भारतीय सेना पाकिस्तान की कचौड़ी बनाने को पूरी तरह तैयार है. 

संदेश साफ है – अब बर्दाश्त नहीं!
इस प्रदर्शन ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. प्रतीकात्मक विरोध की यह शैली बता रही है कि आम नागरिक, विशेष रूप से महिलाएं भी अब आतंकवाद के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठा रही हैं. 

और पढे़ं:  

ओबीसी वोटों के लिए दिखावा कर रही हैं बीजेपी और कांग्रेस... जातिगत जनगणना पर मायावती का तीखा हमला

दो बच्चियों के पिता ने खुद को गोली से उड़ाया, खुदकुशी से पहले वीडियो में लगाया गंभीर आरोप

 

TAGS

Trending news

;