Jyoti Malhotra: पाकिस्तान से लौटते ही वाराणसी क्यों जाती थी ज्योति मल्होत्रा.. क्या है 'Travel with Jo' का सीक्रेट मिशन? गहराता जा रहा शक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2790114

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान से लौटते ही वाराणसी क्यों जाती थी ज्योति मल्होत्रा.. क्या है 'Travel with Jo' का सीक्रेट मिशन? गहराता जा रहा शक

Varanasi: यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान कनेक्शन अब भी जांच के घेरे में है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ज्योति पाकिस्तान की यात्रा से पहले या उसके बाद वाराणसी जरूर जाती थी.

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान से लौटते ही वाराणसी क्यों जाती थी ज्योति मल्होत्रा.. क्या है 'Travel with Jo' का सीक्रेट मिशन? गहराता जा रहा शक

Varanasi News: यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान प्रेम अब किसी से छिपा नहीं है. कई दिनों तक सुर्खियों में रही ज्योति के बारे में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट की गई ज्योति मल्होत्रा का अब वाराणसी कनेक्शन सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की यात्रा के बाद वह कई बार वाराणसी गई थी. NIA आरोपी ज्योति को वाराणसी ले जाकर पूछताछ कर सकती है.

किसी मकसद से वीडियो शूटिंग?

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ज्योति जितनी बार भी पाकिस्तान गई.. उससे पहले या तुरंत बाद वह वाराणसी की यात्रा पर भी जरूर गई. ज्योति मल्होत्रा की भगवान शिव की नगरी काशी की बार-बार यात्रा अब जांच एजेंसियों के लिए जांच का बड़ा विषय बन गई है. ज्योति की अलग-अलग यात्राओं को लेकर NIA अब खुद वाराणसी जाकर मामले की गहराई से जांच करेगी.

वाराणसी क्यों जाती थी ज्योति

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल व्लॉगर है. उसने देशभर में घूम-घूम कर वीडियो बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी का शक गहराने पर ज्योति को बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया गया. उसने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की थी और संदिग्धों से मुलाकात भी की. अब ज्योति के बार-बार वाराणसी जाने और वहां वीडियो शूट करने पर कई सवाल खड़े हो गए है. जांच एजेंसियों को शक है कि क्या उसने वाराणसी के कुछ खास जगहों की रिकॉर्डिंग किसी के इशारे पर की? क्या उसके बनाए वीडियो में कोई कोडेड मैसेज या खुफिया जानकारी छिपी थी? ये सभी सवाल अब NIA की जांच का हिस्सा बन गए हैं.

हर पाकिस्तान यात्रा से पहले या बाद में वाराणसी क्यों?

ज्योति के बारे में बताया गया है कि उसने साल 2022 से अब तक पाकिस्तान की चार बार यात्रा की है. हर बार जब वह पाकिस्तान गई.. उसने या तो उसके पहले या तुरंत बाद वाराणसी की भी यात्रा की. इन सभी यात्राओं के वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल Travel with Jo पर भी अपलोड किए हैं. बता दें कि सितंबर 2022 में उसने करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान की पहली यात्रा की थी. इसके बाद अक्टूबर 2022 में वाराणसी पहुंची और वहां शूट किया. अप्रैल 2023 में फिर पाकिस्तान गई और उसके बाद जुलाई में वाराणसी की यात्रा की. 9 दिसंबर 2023 को उसने बस से वाराणसी की यात्रा की. हैरान करने वाली बात यह है कि 19 दिसंबर 2023 को जब पीएम मोदी वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कर रहे थे.. उस वक्त ट्रेन में ज्योति भी सवार थी.

जनवरी-फरवरी 2025 में फिर से वाराणसी

ज्योति जनवरी और फरवरी 2025 में भी वाराणसी गई. वहां के कई इलाकों में घूम-घूम कर शूटिंग की. उसने मार्च में कश्मीर की यात्रा की और वहीं से पाकिस्तान चली गई. इस पूरी यात्रा का उसने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर भी शेयर किया.

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर है. उसका यूट्यूब चैनल Travel with Jo और इंस्टाग्राम अकाउंट @travelwithjoone काफी लोकप्रिय है. यूट्यूब पर उसके 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स. जांच में सामने आया है कि ज्योति का संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से था. वह दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के व्यक्ति से भी मिली थी. जिसे बाद में भारत से निष्कासित कर दिया गया था. ज्योति ने पाकिस्तान के कई दौरे किए और वहां के वीडियो बनाए. ज्योति पर अब Official Secrets Act और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

TAGS

Trending news

;