Varanasi Weather Today: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, वाराणसी में 45 डिग्री पहुंचा पारा, गरज-चमक के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2802452

Varanasi Weather Today: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, वाराणसी में 45 डिग्री पहुंचा पारा, गरज-चमक के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी

Varanasi Aaj Ka Mausam: वाराणसी में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पढ़िए पूरी डिटेल... 

Varanasi Weather Today
Varanasi Weather Today

Varanasi Weather Alert: वाराणसी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. 

तीसरा सबसे गर्म शहर बना 
इस जून के प्रथम पखवारे का सबसे गर्म दिन रहा और बनारस प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर बना रहा. सुबह से ही निकली तीखी धूप ने खूब पसीना छुड़ाया. सुबह साढ़े आठ बजे ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. दोपहर के दो बजते-बजते यह सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक 44.6 तक पहुंच गया, लेकिन पुरवा हवा के साथ आ रही नमी के साथ मिलकर वह 49 डिग्री सेल्सियस का आभास कराता रहा.

काशी में बारिश की संभावना
आज से बारिश का एक नया दौर पूर्वी यूपी से शुरू होकर पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ेगा. इसके प्रभाव से 18-20 जून को प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. इससे आने वाले सप्ताह में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 5 से लेकर 7 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है.  

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: बस 48 घंटे का इंतजार...फिर शुरू होगी राहत की फुहार, लखनऊ समेत दर्जनों जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें यूपी से अब बदरा कितनी दूर?

TAGS

Trending news

;