'धमकियों से नहीं डरता मुसलमान...', वक्फ कानून पर भड़के मौलाना ने सरकार को दे डाली चेतावनी
Advertisement
trendingNow12710914

'धमकियों से नहीं डरता मुसलमान...', वक्फ कानून पर भड़के मौलाना ने सरकार को दे डाली चेतावनी

Waqf Bill: वक्फ बिल के विरोध में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल लोगों ने नए कानून का विरोध किया. इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने देश के मुसलमानों के लिए एकजुट होकर कानून का विरोध करने के लिए कहा.  

 

'धमकियों से नहीं डरता मुसलमान...', वक्फ कानून पर भड़के मौलाना ने सरकार को दे डाली चेतावनी

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन को लेकर देशभर में कई जगह पर विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर राजनीतिक बहस भी जारी है. वहीं इस बीच अब वक्फ को लेकर  महाराष्ट्र के मालेगांव स्थित मस्जिद में बुधवार 9 अप्रैल 2025 को एक बैठक हुई, जिसमें  मौलानाओं ने वक्फ कानून का जोरदार विरोध किया. यह बैठक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की तरफ से बुलाई गई थी. 

वक्फ बिल संशोधन करने की मांग 
बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि वे वक्फ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कानून का समर्थन नहीं करते हैं. इस दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून से वक्फ की संपत्ति को खतरा बताया. उन्होंने कहा,' हमारी सरकार से मांग है कि इसे वापस लिया जाए. हम इस तरह के कानून को मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.' रहमानी ने वक्फ संशोधन कानून को केंद्र सरकार की मनमानी बताते हुए कहा कि इस देश का मुसलमान किसी से डरता नहीं है. अगर हुकूमत को ऐसा लगता है कि मुसलमान डरता है, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस देश का मुसलमान किसी से डरना नहीं जानता है. 

ये भी पढ़ें- ईरान की नई चाल, भारत के पास बना डाला बरमूडा ट्रायंगल, अमेरिका के फूले हाथ-पैर

'धमकियों से नहीं डरेगा मुसलमान'
मौलाना रहमानी ने कहा,' आप जरा यह भी याद रखिए कि मुसलमान वो कौम नहीं है, जो आपकी धमकियों से डर जाएगा. धमकी उसे दीजिए, जो डरना जानते हों. मुसलमान अपने आपको डर और खौफ से उठाकर अपना ऐतबार अल्लाह पर रखता है, इसलिए आप हमें नहीं डराएं. अगर आप हमें डराएंगे, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि आपकी गोलियां कम पड़ जाएंगी, लेकिन हमारे सीने कम नहीं पड़ेंगे. हम कुर्बानी देंगे और अपनी मंजिलों तक पहुंचेंगे.' रहमानी ने आगे कहा,' वैसे तो यह कानून 1995 में बनाया गया था, जिसका हम स्वागत भी करते हैं, लेकिन अब जिस तरह से इसमें संशोधन किए गए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं. हम इसे वापस लिए जाने की मांग करते हैं.' 

ये भी पढ़ें- भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा पाकिस्तान? अचानक 6,751 भारतीयों को दिया वीजा, 50 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

मुसलामानों के लिए आदेश 
मौलाना रहमानी ने कहा कि उन्हें नुकसान पहुंचाने वाली चीजों का विरोध करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. मौजूदा समय में वह वही कर रहे हैं और कानून को वापस न लिए जाने तक वे ऐसा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून की वजह से कई तरह की दुश्वारियां पैदा हो सकती हैं, जिसे देखते हुए हम इसका विरोध कर रहे हैं.' उन्होंने बैठक में पूरे देश के मुसलमानों के लिए एकजुट होकर इस कानून का विरोध करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. ( इनपुट-आईएएनएस) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लि...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;