F35 Fighter Jet: दुनिया भर में जंग के हालात बने हुए हैं. एक तरफ जहां ईरान-इजरायल के बीच हमले जारी हैं, वहीं दूसरी तरफ दुनिया के सबसे खतरनाक विमानों में से एक की अचानक केरल में इमरजेंसी लैंडिंग हो जाती है. जानिए क्यों?
Trending Photos
F35 Fighter Jet: शनिवार की रात ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B की केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. बताया जा रहा है कि यह स्टील्थ विमान नजदीक के समुद्री इलाके में मौजूद ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरकर आया होगा. देर रात 9.30 बजे इसकी सुरक्षित लैंडिग की गई. इसकी लैंडिंग को लेकर भारतीय वायुसेना का कहना है कि यह एक सामान्य घटना है और उड़ान सुरक्षा संबंधी कारणों से ऐसा किया गया था. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से यह विमान चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी खास वजह यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भी यह विमान भारत को बेचना चाहते हैं.
F-35 Lightning II दुनिया के सबसे एडवांस लड़ाकू विमानों में से एक है. इसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है और यह NATO देशों के जरिए इस्तेमाल किया जाता है. ब्रिटेन भी इसका इस्तेमाल करता है. इसके कुछ अन्य देश भी इस विमान को खरीदने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी चाहते हैं कि भारत भी यह विमान खरीदे. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को अमेरिका से एफ-35 विमान खरीदने के लिए अधिकृत देशों के चुनिंदा ग्रुप में शामिल करने की पेशकश की थी.
एफ-35 लाइटनिंग II 5वीं पीढ़ी का एक सिंगल-सीट, सिंगल-इंजन स्टील्थ मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जिसे हवाई में सटीक हमला, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और खुफिया जानकारी जुटाने के मिशनों को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है. भारत में इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला विमान F-35B है, जिसे शॉर्ट-रनवे टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग के लिए डिजाइन किया गया है.
F-35A: पारंपरिक टेकऑफ और लैंडिंग (CTOL)
F-35B: शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL)
F-35C: कैरियर-आधारित संचालन
सेंसर और डेटा फ्यूजन: इस अमेरिकी विमान में बेहतरी सेंसर सिस्टम लगे हुए हैं, जो पायलट को रियल टाइम जंग की जानकारी मुहैया कराते हैं.
इसका डिस्ट्रीब्यूटेड अपर्चर सिस्टम (DAS) और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम (EOTS) भी इसे बेहद खास बनाते हैं.
हथियारों की बात करें तो यह यह अलग-अलग तरह के हथियार ले जा सकता है. जैसे:- हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, हवा से जमीन पर हमला करने वाली मिसाइलें, और सटीक गाइडेड बम.
रफ्तार: इसकी अधिकतम रफ्तार माक 1.6 (लगभग 1975 किमी/घंटा) है.
लागत: एफ-35 प्रोग्राम को दुनिया के सबसे महंगे सैन्य कार्यक्रमों में से एक माना जाता है. एक विमान की अंदाजन लागत वेरिएंट के आधार पर 80-110 मिलियन डॉलर है.
तैनाती: इसे अमेरिकी वायु सेना, नौसेना, और मरीन कॉर्प्स के साथ-साथ कई सहयोगी देशों की सेनाओं में तैनात किया गया है.
F35B विमान में ईंधन (फ्यूल) कम होने की वजह से पायलट ने इमरजेंसी हालत की जानकारी दी और लैंडिंग की इजाजत मांगी. एयरपोर्ट अधिकारियों ने ब्रिटिश फाइटर जेट को तुरंत इमरजेंसी घोषित कर दी ताकि विमान महफूज लैंड कर सके. एक अफसर ने बताया,'पायलट ने लो फ्यूल की जानकारी दी थी. पूरी प्रक्रिया बहुत तेजी और प्रोफेशनल तरीके से संभाली गई.'
बताया जा रहा है कि फिलहाल ये ब्रिटिश फाइटर जेट सख्त सुरक्षा के बीच खड़ा है. अब फ्यूल भरने की प्रक्रिया तब शुरू होगी जब केंद्र सरकार की तरफ से जरूरी अनुमति मिल जाएगी, क्योंकि भारत में किसी विदेशी सैन्य विमान को संचालन के लिए विशेष मंजूरी चाहिए होती है.
इस प्रक्रिया को भारतीय वायुसेना ने सामान्य बताया है. वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा,'भारतीय वायुसेना पूरी तरह से इस स्थिति से अवगत थी और फ्लाइट सेफ्टी के मद्देनजर विमान को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की गई.' भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता का कहना है कि इस मामले को लेकर भारतीय वायुसेना सभी संबंधित एजेंसियों के साथ संपर्क में है और विमान को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है. साथ ही यह भी साफ किया गया है कि इस घटना को लेकर किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है.